
रिपोर्ट अनिल कुमार सोनी
बड्डूपुर बाराबंकी:- बड्डूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुलराही में दो पक्षों में हुई मारपीट में एक ही पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी घुंघटेर में भर्ती कराया जहां पर एक हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया।
बड्डूपुर थाना के कतुरीखुर्द मजरे गुलराही निवासी छंग्गा 35 सोमवार सुबह पैदल अपने खेतों को जा रहा था। गांव के हरिश्चंद्र ने रास्ते में अपने मवेशियों को बांध रखा था।रात में बारिश होने के चलते रास्ते में अत्यधिक कीचड़ फैल गया ।राह निकलते समय छंग्गा का पैर फिसला और वह गिर गया ।जिस पर छंग्गा ने हरिश्चंद्र से मवेशियों को रिस्ते में न बांधने की बात कही ।जिसकों लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी ।जिसपर हरिश्चंद्र ने धारदार हथियार से छंगा पर हमला कर दिया ।छंग्गा को बचाने पहुंचे मां लज्जालती 70 ,भाई भारत 25 पर भी विपक्षियों ने लाठी डंडे से पिटाई कर दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों सीएचसी घुंघटेर में भर्ती कराया। जहां पर छंग्गा की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया।जिसमे विपक्षियों के ऊपर मुकदमा संख्या 323 504 506 452 धारा लगाकर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया