दो दिन पूर्व नहर में गिरे सीतापुर जनपद निवासी किशोर का शव गुरुवार को भगौली स्थित रेगुलेटर में मिला।

रिपोर्ट :- पुष्पेंद्र कुमार वर्मा
निंदूरा बाराबंकी। दो दिन पूर्व नहर में गिरे सीतापुर जनपद निवासी किशोर का शव गुरुवार को भगौली स्थित रेगुलेटर में मिला। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सीतापुर जनपद के थाना थानगांव अंतर्गत नया गांव निवासी रहीश का 17 वर्षीय पुत्र नफीस मंगलवार को गांव सुबह गांव के बाहर स्थित नहर पर शौच के लिए गया था। शौच के दौरान पैर फिसलने से वह नहर में चला गया। किशोर को डूबता देख आसपास मौजूद लोगों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक अधिक गहराई पहुंचने डूब गया। घंटों कड़ी मशक्कत के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका।किशोर को तलाश करते हुए परिजन गुरुवार को भगौली स्थित रेगुलेटर पर पहुंचे। जहां किशोर का शव रेगुलेटर में फंसा मिला।परिजनों ने बड्डूपुर पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला। बड्डूपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि किशोर दो दिन पहले साथियों के साथ नहाते समय डूब गया था।परिजनों की शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।