दोहरे हत्याकांड़ का पुलिस ने किया खुलासा।
खेत के रूपयों के बँटवारे को लेकर रचा था हत्या का षड्यंत्र!

ब्यूरो रिपोर्ट फिरोजाबाद
फिरोजाबाद। एसओजी व थाना एका पुलिस टीम द्वारा दोहरे हत्याकांड का सफल अनावरण करते हुए हत्या व हत्या का षड्यंत्र रचने वाले 04 आरोपियों को अवैध असलाह सहित किया गया गिरफ्तार।
फिरोजाबाद। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी जसराना के सफल पर्यवेक्षण में गठित एसओजी एवं थाना एका पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए थाना एका पर नगला रमिया में घटित दोहरे हत्याकांड के सम्बन्ध में पंजीकृत मुकदमा संख्या 180/2023 धारा 302/34/120बी भादवि व 3/25/27 आर्म्स एक्ट का सफल अनावरण कर आज दिनांक 29.05.2023 को मृतक दम्पति की हत्या करने व हत्या के षडयंत्र में शामिल अभियुक्त
1. सुशील पुत्र दिनेश सिंह को नगला रमिया स्थित अर्जुन सिंह के ज्वार के खेत से एक अवैध तमंचा व 3 जिन्दा कारतूस सहित तथा अभियुक्तगण।
2. रवि पुत्र जयप्रकाश
3. रश्मि देवी पत्नी योगेश उर्फ बीटू
4. अंकित पुत्र दिनेश सिंह को अकोला तिराहे से किया गया गिरफ्तार । अभियुक्तगणों को मा० न्यायालय के समक्ष पेश कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है एवं मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हेतु।
पुलिस टीम द्वारा सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त:-
1. सुशील पुत्र दिनेश सिंह निवासी नगला रमिया थाना एका जिला फिरोजाबाद।
2. रविपुत्र जयप्रकाश निवासी नगला रमिया थाना एका जिला फिरोजाबाद।
13. रश्मि देवी पत्नी योगेश उर्फ बीटू निवासी नगला रमिया थाना एका जिला फिरोजाबाद ।
4. अंकित पुत्र दिनेश सिंह निवासी नगला रमिया थाना एका जिला फिरोजाबाद।
फ्रीज अभियुक्तः-
1- योगेश आ बीटू पुत्र राकेश निवासी नगला रमिया थाना एका फिरोजाबाद।
बरामदगीः-
1. एक अवैध तमंचा 315 बोर ।
2. 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
पुलिस टीम :-
1. थानाध्यक्ष अंजीश कुमार सिहथाना एका, फिरोजाबाद।
2. उपनिरीक्षक हरिदास यादव थाना एका, फिरोजाबाद।
3. उपनिरीक्षक शिवकुमार उपाध्याय थाना एक, फिरोजाबाद।
4. उपनिरीक्षक नितिन त्यागी प्रभारी सर्विलांस सेल / एसओजी फिरोजाबाद।
5. उपनिरीक्षक जगदीश प्रसाद थाना एका, फिरोजाबाद।
6. उपनिरीक्षक प्रशान्त कुमार सर्विलांस सेल / एसओजी जनपद फिरोजाबाद।
7. मुख्य आरक्षी अमित चौहान सर्विलांस सेल / एसओजी जनपद फिरोजाबाद ।