स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
बाराबंकी,7 फरवरी 2021ः देश प्रेमी एकता शक्ति मंच के संयोजक जाकिर खान द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार को प्रातः 11 बजे से दिन में 2 बजे तक आतूफा मेडिकज स्टोर, राजेवरी पाठाला तिराहा, बडेल रोड बाराबंकी पर किया गया। जिसमें लगभग 200 मरीजो का का परीक्षण डक्टर मोहम्मद काशिफ बाल रोग विशेषज्ञ व मोहम्मद निसार अंसारी हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा किया गया और मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरित की। इस अवसर पर संरक्षक करन सिंह पूर्व विधायक, सलाहकार कमाल फारुकी, यावर अजीम बबी, आसिफ अली, सुरेश गौतम, आफताब आलम, सैयद नोमान मियां, सना मूही आदि देश प्रेमी साथी मौजूद रहे।