महोबा
दुष्कर्म के वाछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
महोबा। थाना कबरई प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस ने मुकदमा संख्या 136/23 धारा 376 डी / 506 भादवि से संबंधित 01 नफर वांछित अभियुक्त दीपू साहू पुत्र महादेव उम्र 30 वर्ष निवासी बिहुनी खुर्द थाना मुस्करा जनपद हमीरपुर को कौहारी पुलिया के पास ग्राम कौहारी थाना कबरई जिला महोबा से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही सम्पादित करने के उपरान्त अभियुक्त को माननीय न्यायालय महोबा के समक्ष पेश करने हेतु भेजा गया।
पुलिस टीम:-
विज्ञापन
1. अपराध नि0 राकेश कुमार राय
2. कांस्टेबल दीपेन्द्र कुमार
3. कांस्टेबल सुनील कुमार
विज्ञापन 2
विज्ञापन 3
विज्ञापन 4
विज्ञापन 5