Advertisement
बाराबंकी

ज्येष्ठ मास का प्रथम बड़ा मंगल में कोरोना महामारी के चलते मंदिरों में नही लग सकेगी भीड़

रामसनेहीघाट बाराबंकी ||ज्येष्ठ मास का प्रथम बड़ा मंगल 1 जून को श्रद्धा एवं भक्ति के साथ कोविड -19 नियमो का पालन करते हुए मनाया जाएगा चुकी वर्तमान समय में अभी भी आंशिक कोरोना महामारी का प्रकोप चल रहा है जिसके चलते क्षेत्र के मंदिरों में ज्यादा भीड़भाड़ नही इकट्ठा नही हो सकेगी श्रद्धालुगण सीमित संख्या में कोविड नियमो का पालन करते हुए ही पवन पुत्र हनुमान जी की पूजा अर्चना कर सकेंगे । बेगि हरौ हनुमान प्रभु जो कछु संकट होई हमारौ ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले सभी माँगलवार को अंजनी पुत्र हनुमान जी की पूजा अर्चना करने का विधान है । ऐसी मान्यता है कि समस्त दुखो , संकटों एवं कष्टो का नाश करने वाले हनुमान जी आज भी इस धरा पर अजर एवं अमर है जो भक्त सच्चे भाव से हनुमान की अस्तुति करता है उसके सारे संकट एवं आपत्तियां विपत्तियां छड़ भर में ही नष्ट हो जाती है । महा माँगलवार को लेकर भक्तो द्वारा मंदिरों को सजाने संवारने के कार्य पूरा किया जा चुका है माँगलवार को सुबह से ही् भक्तगण अपने प्रभु श्री हनुमान जी का दर्शन एवं पूजन अर्चन कर सकेंगे तथा पूजा पाठ का यह सिलसिला दिनभर चलता रहेगा ।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!