दिव्यांगजनों के हितार्थ ऑनलाइन किये जाने हेतु उपकरण योजना हेतु वेब पोर्टल संचालित किया गया है।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा/यूपी ब्रेकिंग न्यूज
बाराबंकी। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी द्वारा बताया गया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उ0प्र0 सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना अंतर्गत दिव्यांगजनों के हितार्थ ऑनलाइन किये जाने हेतु उपकरण योजना हेतु वेब पोर्टल संचालित किया गया है। जनपद के दिव्यांगजनों को सूचित किया जाता है कि ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन आदि सहायक उपकरणों की आवश्यकता है, ऐसे दिव्यांगजन वेबसाइट http://divyangjanup.upsdc.gov.in पर वांछित उपकरणों से लाभान्वित होने हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, ऑनलाइन आवेदन के साथ निम्नलिखित अभिलेखों की आवश्यकता होगी रंगीन पासपोर्ट आकार फोटो (दिव्यांगता प्रदर्शित ), जन्मतिथि / आयु प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, यू0डी0आई0डी कार्ड / दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, उपकरण हेतु चिकित्सा अधिकारी से संस्तुति प्रमाण-पत्र सहित अपना व्यक्तिगत विवरण भरकर आवश्यक अभिलेख अपलोड करने हैं।