Advertisement
भदोहीवित्‍त मंत्रालय

दिल्ली सीमा शुल्क निवारक ने अवैध रूप से आयातित 12.22 लाख सिगरेट, जिसका मूल्‍य 2 करोड़रुपये है,जब्त की

रिपोर्ट:-शमीम 

दिल्ली सीमा शुल्क निवारक ने,विशिष्ट जानकारी के आधार पर20/21 जनवरी 2024 को अवैध रूप से आयातित/तस्करी और भंडारण की गई विदेशी मूल की सिगरेट का एक मामला दर्ज किया है। विभिन्न ब्रांडों, जैसे ईएसएसई, मोंड, डनहिल, डेविडॉफ, गुडांग गरम, प्लैटिनम सेवन आदि,की कुल 12.22 लाख सिगरेटेंजब्त की गई हैं। प्रारंभिक जांच में जब्त सिगरेट के आधार पर इनकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपए है और इनसिगरेटों की एकदम सही कीमत का आकलन अभी किया जा रहा है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0016T3C.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002IIIM.jpg

कटरा बैरियान, नयाबांस, दिल्ली-06 इलाके में दो दुकानों और तीन गोदामों की तलाशी ली गई।

जांच के दौरान यह बात सामने आई कि उपरोक्त दुकानों और गोदामों में विदेशी मूल के सिगरेट के विभिन्न ब्रांडों के अवैध आयात, भंडारण और आपूर्ति की गतिविधियांचल रही थीं। सिगरेट के पैकेटों पर कोई निर्दिष्ट वैधानिक स्वास्थ्य संबंधी चेतावनी नहीं थी, अन्यथा इन पर सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत कर लगाया जा सकता था। ऐसा संदेह है कि इन सिगरेटों को अवैध रूप से आयात किया गया था, इन पर लगने वाले सीमा शुल्क की चोरी की गई थी तथा सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (पैकेजिंग और लेबलिंग) संशोधन नियम, 2022 का उल्लंघन किया गया था और घरेलू बाजार में इनकीआपूर्ति की जा रही थी।

विज्ञापन

इसमामले में आपूर्तिकर्ताओं/डीलरों और अन्य हितधारकों की भूमिका के बारे में पूछताछ की जा रही है तथा मामले में आगे की जांच जारी है।

विज्ञापन 2

विज्ञापन 3

विज्ञापन 4

विज्ञापन 5
advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!