Advertisement
बहराइच

दिनांक 01.11.23 को आयुष विभाग उत्तर प्रदेश के दिशा निर्देशन में

रिपोर्ट-समित अवस्थी 

बहराइच- दिनांक 01.11.23 को आयुष विभाग उत्तर प्रदेश के दिशा निर्देशन में ‘ हर दिन हर किसी के लिए ‘ आयुर्वेद की थीम एवं आयुष आपके द्वार के तहत राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय,नगर बहराइच की ओर से बदलते मौसम में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जागरूकता शिविर एवं आयु रक्षा किट वितरण का कार्यक्रम समाज कल्याण विभाग एवं थारू जनजाति महिला विकास समिति द्वारा संचालित स्थानीय वृद्धाश्रम, अमीनपुर,नगरौर में आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ रंजन वर्मा ने बदलते मौसम में होनी वाली सामान्य बीमारियों पर वरिष्ठ नागरिकों के साथ चर्चा की एवं उनसे बचाव के उपाय बताए। इसके साथ ही माननीय आयुष मंत्री श्री दया शंकर मिश्र दयालु एवं प्रमुख सचिव आयुष श्रीमती लीना जौहरी के निर्देशानुसार रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने एवं सर्दियों के रोगों से बचाव हेतु आयुष रक्षा किट का भी वितरण किया गया। प्रत्येक किट में एक आयुष काढ़ा, एक च्यवनप्राश, अणु तेल व संशमनी वटी रहती है। जो मौसम के बदलाव से होने वाले सर्दी,जुकाम,बुखार से लोगों को बचाती भी है और एवं इन रोगों का उन्मूलन भी करती है।
इस कार्यक्रम में वृद्ध आश्रम के संचालकों का, नगर चिकित्सालय के फार्मासिस्ट श्री राजेश मिश्रा जी एवं  शाहिद का सराहनीय सहयोग रहा।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!