दहेज हत्या के मुकदमे में नामजद 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट-सौम्य वर्मा
थाना सासनी पुलिस द्वारा दहेज हत्या के मुकदमे में नामजद 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे थाना सासनी पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । अवगत कराना है कि दिनांक 12.12.2021 को थाना सासनी पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना सासनी क्षेत्र के ग्राम धिमरपुरा में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गयी है । सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रभारी निरीक्षक थाना सासनी द्वारा मय पुलिस फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतका के शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भेजा गया । जिसके संबंध में वादी से प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना सासनी पर सुसंगत धाराओं में नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया । मृतका के शव के पोस्टमार्टम में मृत्यु का कारण स्ट्रैन्गुलेशन ( गला दबाकर हत्या ) आया । जिसके क्रम में थाना सासनी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए उक्त मुकदमें में नामजद 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्तत का नाम व पता
1. विवेक पुत्र श्री भगवान सिंह निवासी धिमरपुरा थाना सासनी जनपद हाथरस ।
2. भगवान सिंह पुत्र गोविन्दराम निवासी धिमरपुरा थाना सासनी जनपद हाथरस ।
3. रामवती पत्नी भगवान सिंह निवासी धिमरपुरा थाना सासनी जनपद हाथरस । गिरफ्तार करने वाली
पुलिस टीम:-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री गिरीश चन्द्र गौतम थाना सासनी जनपद हाथरस ।
2. उ 0 नि 0 श्री विपिन यादव चौकी प्रभारी कस्बा थाना सासनी जनपद हाथरस ।
3. है 0 का 0 430 श्यामवीर सिंह थाना सासनी जनपद हाथरस ।
4. का 0 287 हिमान्शू कुमार थाना सासनी जनपद हाथरस । 5. म 0 का 0 129 रश्मी थाना सासनी जनपद हाथरस ।