दस दिवसीय समर कैम्प का समापन हुआ।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा/यूपी ब्रेकिंग न्यूज
बाराबंकी। सेन्ट्रल एकेडमी आवास विकास कॉलोनी बाराबंकी में दस दिवसीय समर कैम्प का समापन हुआ जिसमें लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों जैसे चित्रकारी, नृत्य, संगीत, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, आदि में प्रतिभाग किया | इस कैम्प में शामिल छात्र-छात्राओं ने हर्ष एवं आनंद के साथ विभिन्न क्रिया-कालापों में सहभागिता की | समर कैम्प के समापन के अवसर पर सेन्ट्रल एकेडमी के प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी जी ने बच्चों को सम्बोधित किया तथा ग्रीष्मावकाश के दौरान छुट्टियों का भरपूर आनंद लेने के साथ ही रचनात्मक गतिविधियों से जुड़े रहने हेतु प्रोत्साहित किया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्राथमिक विद्यालय कुसुम्भा देवा के प्रधानाध्यापक श्री विजय प्रताप सिंह ने मिशन हरियाली कार्यक्रम के अंतर्गत पेड़-पौधे लगाने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया | अपने सारगर्भित सम्बोधन में उन्होंने कहा कि अधिकाधिक पेड़-पौधों का आरोपण करके न केवल हम अपने आस-पास के पर्यावरण को हरा-भरा बना सकेंगे वरन् ग्लोबल वार्मिंग से उत्पन्न चुनौतियों का भी सहजता से सामना कर सकेंगे | इस अवसर पर सुश्री अर्चना पांडेय, शिवांगिनी श्रीवास्तव, अंशु श्रीवास्तव, प्रीति भाटिया, प्रियंका अवस्थी, रेशमा रंजन, पारुल मलिक, विरागी श्रीवास्तव, चितवन रस्तोगी, शिवम कुमार गुप्ता प्रियंका वर्मा, आयुशी रस्तोगी आदि उपस्थित रहे |