थाना हैदरगढ़ व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गोल्ड गबन करने वाले कर्मियों सहित 3 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
कब्जे से 07 पैकेट में पीली धातु के आभूषण कुल वजन 188 ग्राम (कीमत करीब 9,78,585/ रूपये) बरामद।

रिपोर्ट:-शिवा वर्मा (सम्पादक)
बाराबंकी। दिनांक 17.11 2023 को सुल्तानपुर रोड कस्बा हैदरगढ़ स्थित शाखा आशीर्वाद माइक्रो फाइनेन्स लिमिटेड गोल्ड लोन कम्पनी के एरिया मैनेजर निहार विश्वास पुत्र नितई विश्वास निवासी चांदपुर उत्तर चौबीस परगना, पश्चिम बंगाल द्वारा थाना हैदरगढ़ पर सूचना दी गई कि उनकी कम्पनी गोल्ड के बदले ऋण देने का कार्य करती है। दिनांक 16:11.2023 की शाम को पैकेट मिलान का कार्य शाखा प्रमुख शुभम मौर्या की देखरेख में जूनियर स्टाफ विकास सिंह व असिस्टेंट मैनेजर आकाश मिश्रा द्वारा किया जा रहा था तभी एक अज्ञात व्यक्ति शाखा के अन्दर आया तथा ग्रिल के अन्दर हाथ डालकर गोल्ड के कुछ पैकेट लेकर चला गया। मुझे शक है कि असिस्टेंट मैनेजर आकाश मिश्रा, जूनियर स्टाफ विकास सिंह, शाखा प्रमुख शुभम मौर्या व एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा रणनीति के तहत उक्त घटना को अंजाम दिया गया है। उक्त सूचना के सम्बन्ध में थाना हैदरगढ़ पर मुकदमा संख्या 430/2023 धारा 409 भादवि बनाम उपरोक्त पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा घटना से सम्बन्धित समस्त पहलुओं की जांच कर संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिए गये। पुलिस टीम द्वारा पटनास्थल से एकत्रित किये गये साक्ष्य संकलन, सीसीटीवी फुटेज, मैनुअल इंटेलीजेंस एवं डिजिटल डेटा की मदद से गबन करने वाले अभियुक्त :-
1. विकास सिंह पुत्र दुर्गेश सिंह निवासी ग्राम ताला थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी (जूनियर स्टाफ)
2. आकाश मिश्रा पुत्र देवकीनन्दन मिश्रा निवासी शेषपुर थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी (असिस्टेंट मैनेजर)
3. प्रभाकर तिवारी पुत्र प्रेम नरायन तिवारी निवासी ग्राम शिवराजपुर थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी को आज दिनांक
18.11.2023 को सुबेहा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों के कब्जे से 07 पैकेट में पीली धातु के आभूषण कुल वजन 188 ग्राम (कीमत करीब 9,78,585/-रूपये) बरामद किया गया। मुकदमा उपरोक्त में धारा 380/411/120बी भादवि की बढोत्तरी की गयी।
पूछताछ व साक्ष्य संकलन से प्रकाश में आया कि 02 अभियुक्त, आशीर्वाद माइक्रो फाइनेन्स लिमिटेड गोल्ड लोन कम्पनी की शाखा हैदरगढ़ बाराबंकी के कर्मी है। अभियुक्त कर्मियों द्वारा अधिक लाभ कमाने के लिए कम्पनी में रखे गये सोने के आभूषणों को गबन करने के उद्देश्य से साजिश रचकर अभियुक्त प्रभाकर तिवारी से सोने के आभूषणों को गायब करवा दिये थे तथा आभूषणों को बेचने हेतु जाते समय पुलिस टीम द्वारा मौके से गिरफ्तार किया गया।