हापुड़
थाना हाफिजपुर पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
जनपद हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं शातिरावांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा थाने के मु 0 अ 0 सं 0 93/2021 धारा 376 ( 3 ) भादवि व % पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
संदीप पुत्र पन्नालाल निवासी ग्राम अभयपुर थाना अगौता जनपद बुलन्दशहर ।
गिफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1 – प्र 0 नि 0 श्री सुरेन्द्र सिंह थाना हाफिजपुर जनपद हापुड़ । 2-20का 0 524 अमित कुमार थाना हाफिजपुर जनपद हापुड़ । 3 – का 0 38 सुमित कुमार थाना हाफिजपुर जनपद हापुड़ ।