
रिपोर्ट:- शिवा वर्मा (संपादक)
दिनांक 21.05.2023 को वादी ने थाना हल्दौर पर तहरीर दी कि उसकी पत्नी गौरी कुमारी पुत्री रामकुमार निवासी ग्राम पनाग थाना थलीसेन्ट जनपद पौड़ी गढ़वाल उत्तराखण्ड को अज्ञात व्यक्ति अपने साथ ले गया है। वादी की तहरीर के आधार पर थाना हल्दौर पर मु0अ0सं0-215/23 धारा 365 पंजीकृत किया गया। भादवि
अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही व साक्ष्य संकलन के आधार पर धारा 365 भादवि का लोप कर, धारा- 419/420/467/468/471/120बी भादवि की वृद्धि की गई। अभियोग में अभियुक्तगण 1. अनीता देवी पत्नी पाजू सिंह निवासी ग्राम लक्सर थाना लक्सर जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड हाल निवासी गली नं0 ए-ब्लॉक शिवालिक नगर थाना रोशनाबाद जनपद हरिद्वार मूल निवासी ग्राम बैथडरीपुर कालोनी नं0 04 नाकाशी पारा जनपद नदिया पश्चिम बंगाल 2. राधा पत्नी सनसपाल निवासी ग्राम इलाहाबास थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर 3. सोनिया पत्नी नीरज निवासी ग्राम रामलीला थाना सिविल लाईन्स जनपद मुजफ्फरनगर हाल निवासी मांगेराम का मकान ग्राम जीतपुर थाना कनखल जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड व 4. अमरजीत उर्फ शमीम पुत्र स्व0 सलीम खान निवासी नयां गांव बदरीपुर थाना नेहरू कालोनी जनपद देहरादून उत्तराखण्ड 5. रमेश पुत्र हृदयराम ग्राम शफीपुर थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर 6. सुशील कुमार पुत्र नामालूम निवासी नामालूम व 7. निर्मला देवी पत्नी विनोद कुमार वर्मा निवासी ग्राम सिसावा कलां थाना फारदहन जनपद लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश हाल निवासी एफ- ब्लॉक शिवालिक नगर थाना रोशनाबाद जनपद हरिद्वार का नाम प्रकाश में आया।
कार्यवाही का विवरण:-
पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना हल्दौर की पुलिस टीम ने उपरोक्त मुकदमें में वांछित अभियुक्तगण 1. राधा पत्नि सनसपाल निवासी ग्राम इलाहाबास थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर व 2. सोनिया पत्निनीरज निवासी ग्राम रामलीला थाना सिविल लाईन्स जनपद मुजफ्फर नगर हालनिवासी मांगेराम का मकान ग्राम जीतपुर थाना कनखल जिला हरिद्वार उत्तराखण्ड उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
नोटः- उपरोक्त अभियोग में प्रकाश में आए चार अभियुक्तगण 1. अमरजीत उर्फ शमीम, 2.रमेश 3. गौरी उर्फ पूजा उर्फ निर्मला देवी व 4. अनीता देवी उपरोक्त को में ही गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा चुका है।
पूछताछ विवरण:-
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया वे सभी मिलकर नाम बदलकर फर्जी कागजात तैयार कराते है तथा आसपास के क्षेत्रों में जिन लडको की शादी नही होती है तो उनसे संपर्क कर पहाडी क्षेत्र की किसी गरीब परिवार की लडकी से शादी कराने का झांसा देते है तथा आपस मे रिश्तेदार बनकर लड़के वालो से पैसे ठग लेते है। योजनानुसार निर्मला उपरोक्त की पूजा के नाम से फर्जी आईडी बनाकर उसको दुल्हन बताकर उसकी शादी करायी जाती है। शादी के एक दो दिन के बाद निर्मला उपरोक्त मौका पाकर शादी में उपहार स्वरूप मिले जेवरात नगदी व अन्य सामान लेकर फरार हो जाती है।
भयुक्तगण द्वारा बताया गया मुकदमा उपरोक्त के वादी की गौरी उर्फ निर्मला से शादी कराने के नाम पर उन्होने वादी के परिजनों से कुल 75,000/- रूपये ठगे थे जिसे अभियुक्तगण द्वारा आपस में बांट लिया था।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम व पता:-
1.राधा पत्नि सनसपाल निवासी ग्राम इलाहाबास थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर ।
2. सोनिया पत्नी नीरज निवासी ग्राम रामलीला थाना सिविल लाईन्स जनपद मुजफ्फरनगर हाल निवासी मांगेराम का मकान ग्राम जीतपुर थाना कनखल जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड |
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :-
1. उ0नि0 श्री मनीष कुमार थाना हल्दौर जनपद बिजनौर ।
2. म0का0 795 सोनू सांगवान थाना हल्दौर जनपद बिजनौर ।
3. म0का0 818 सुमनलता थाना हल्दौर जनपद बिजनौर ।