
रिपोर्ट-समित अवस्थी मंडल संपादक प्रतिनिधि अयोध्या/ देवी पाटन
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ श्री जयेन्द्र नाथ अस्थाना के नेतृत्व में आज दिनांक-07.09.2023 को मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर थाना सुबेहा पुलिस टीम द्वारा 03 शातिर अभियुक्तगण 1. लाल मोहम्मद पुत्र खलील अहमद निवासी ग्राम शाहपुर भक्तन थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी 2. महेश कुमार पुत्र शिववक्श 3. बाल्मीकी पुत्र रामसनेही निवासीगण ग्राम पूरे विशम्भर का पुरवा थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी को ग्राम छिटनापुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से *भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, बने व अधबने गोले/आतिशबाजी एवं बनाने के उपकरण* बरामद किये गये। उक्त के सम्बन्ध में थाना सुबेहा पर मु0अ0सं0 289/2023 धारा 3/5/9बी विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा थाना सुबेहा क्षेत्रान्तर्गत छिटनापुर निवासी कलीम के घर पर मिलकर बिना लाइसेन्स के बड़े पैमाने पर विस्फोटक पदार्थ का अवैध रुप से निर्माण व भण्डारण किया जा रहा था और इसे बेचकर अपना जीवन यापन करते थे। पुलिस टीम द्वारा अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही व अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. लाल मोहम्मद पुत्र खलील अहमद निवासी ग्राम शाहपुर भक्तन थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी
2. महेश कुमार पुत्र शिववक्श निवासी ग्राम पूरे विशम्भर का पुरवा थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी
3. बाल्मीकी पुत्र रामसनेही निवासी ग्राम पूरे विशम्भर का पुरवा थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी
बरामदगी-
1. रेडीमेड पटाखों के 24 गत्ते
2. पलीता 9.900 कि.ग्रा.
3. सुतली पटाखा 89.100 कि.ग्रा.
4. बने अधबने पटाखे 22.500 कि.ग्रा.
5. मिर्ची पटाखा 13.100 कि.ग्रा.
6. खाली महताब के खोल 13.100 कि.ग्रा.
7. सुतली 10.100 कि.ग्रा.
8. कागज में लिपटा पटाखा 3.8 कि.ग्रा.
9. सफेद रंग का पदार्थ 44.700 कि.ग्रा.
10. पीला रंग का पदार्थ 20.100 कि.ग्रा.
11. मटमैला रंग का नमक जैसा पदार्थ 5.100 कि.ग्रा.
12. कोयला 12.200 कि.ग्रा.
13. बुरादा लकड़ी का 13.100 कि.ग्रा.
14. बारुद 21.900 कि.ग्रा.
15. निर्मित बारुद 3.500 कि.ग्रा.
पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री संजीत कुमार सोनकर थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी
2. उ0नि0 श्री राकेश वर्मा, उ0नि0 श्री राकेश सिंह थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी
3. हे0का0 हदीश, का0 विनय चौहान थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी
4. का0 आशीष पाल, का0 किशन यादव, का0 धीरेन्द्र प्रताप सिंह थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी
5.का0 नितिन कुमार, का0 सुनील कुमार, म0का0 प्रगति राठौर थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी