थाना सिरौली बरेली पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 04 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 किलो 376 ग्राम अफीम व एक गाडी बोलेरो न 0 UP25 CW 4829 बरामद ।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा।
जनपद बरेली सिरौली में आज दिनांक 18.07.2022 को 04 नफर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया तथा एक नफर अभियुक्त मौके से फरार हो गया । गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से 02 किलो 376 ग्राम अफीम एक गाडी बोलेरो न 0 UP25 CW 4829 बरामदगी की गयी। जिसके सम्बन्ध में थाना सिरौली , बरेली पर मुकदमा संख्या 253/22 धारा 8/18 NDPS ACT बनाम
1. पूरनलाल उर्फ नेकसू पुत्र मूल चन्द्र निवासी कुण्डरिया फैजुल्लापुर थाना अलीगंज जिला बरेली।
2. अखिलेश पुत्र लोकमन कोरी निवासी अंजनी थाना सिरौली जिला बरेली।
3. विपिन कोरी पुत्र सुखलाल निवासी अंजनी थाना सिरौली जिला बरेली।
4. हेमराज पुत्र स्व ० लालता प्रसाद लोधी निवासी मिलक मझारा थाना भमौरा जिला बरेली।
5. धर्मपाल तेली पुत्र नन्हेलाल निभाती मिलक मझारा थाना भमौरा जिला बरेली पंजीकृत किया गया।
उपरोक्त सभी अभियुक्त मादक पदार्थों की तस्करी का कार्य काफी समय से चोरी छिपे कर रहे थे । अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्तगण का नाम पता:-
1. पूरनलाल उर्फ नेकसू पुत्र मूल चन्द्र निवासी कुण्डरिया फैजुल्लापुर थाना अलीगंज जिला बरेली ( गिरफ्तार )
2. अखिलेश पुत्र लोकमन कोरी निवासी अंजनी थाना सिरौली जिला बरेली ( गिरफ्तार )
3. विपिन कोरी पुत्र सुखलाल निवासी अंजनी थाना सिरौली जिला बरेली ( गिरफ्तार )
4. हेमराज पुत्र स्व ० लालता प्रसाद लोधी निवासी मिलक मझारा थाना भमौरा जिला बरेली ( गिरफ्तार )
5 धर्मपाल तेली पुत्र नन्हेलाल निवासी मिलक मझारा थाना भमौरा जिला बरेली ( फरार )
बरामदगी :-
02 किलो 376 ग्राम अफीम व एक गाडी बोलेरो न ० UP25 CW4829
अपराधिक इतिहास :-
पूरनलाल उर्फ नेकसू पुत्र मूल चन्द्र निवासी कुण्डरिया फैजुल्लापुर थाना अलीगंज जिला बरेली।
1. मुकदमा संख्या 253/22 धारा 8/18 NDPS ACT थाना सिरौली बरेली। .
2. मुकदमा संख्या 15/13 धारा 366 भादवि थाना अलीगंज जनपद बरेली।
3.अभियुक्त अखिलेश पुत्र लोकमन कोरी निवासी अंजनी थाना सिरौली जिला बरेली।
1. मुकदमा संख्या 253/22 धारा 8/18 NDPS ACT थाना सिरौली बरेली।
2. अभियुक्त विपिन कोरी पुत्र सुखलाल निवासी अंजनी थाना सिरौली जिला बरेली।
3. मुकदमा संख्या 253/22 धारा 8/18 NDPS ACT थाना सिरौली बरेली।
4. अभियुक्त हेमराज पुत्र स्व 0 लालता प्रसाद लोधी निवासी मिलक मझारा थाना भमौरा जिला बरेली मुकदमा संख्या 253/22 धारा 8/18 NDPS ACT थाना सिरौली बरेली।
5. मुकदमा संख्या 61/01 धारा 8/18 NDPS ACT थाना फरीदपुर बरेली।
पुलिस टीम :-
1- उप निरीक्षक संजय कुमार शुक्ला थाना सिरौली जनपद बरेली ।
2 – उप निरीक्षक पवन कुमार थाना सिरौली जनपद बरेली ।
3 – हेड कांस्टेबल 650 वाजिद हुसैन थाना सिरौली जनपद बरेली ।
4- कांस्टेबल 2793 मोहित चौधरी थाना सिरौली जनपद बरेली ।