थाना सासनी पुलिस एवं पीआरवी दोपहिया वाहन 3927 पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा 01 शराब तस्कर गिरफ्तार , कब्जे से 70 क्वार्टर देशी शराब बरामद

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
हाथरस । थाना सासनी पुलिस एवं पीआरवी दोपहिया वाहन 3927 पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा 01 शराब तस्कर गिरफ्तार , कब्जे से 70 क्वार्टर देशी शराब बरामदः आज दिनांक 19.06.2021 को पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल के आदेशानुसार अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत जनपद में चलाए जा रहे ” ऑपरेशन प्रहार ” के अंतर्गत कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना सासनी पुलिस एवं पीआरवी दोपहिया वाहन 3927 पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा कार्यवाही करते हुये 70 क्वार्टर देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई हैं । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सासनी पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं । नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त 1. ललित कुमार पुत्र वाँकेलाल निवासी विजाहरी थाना सासनी जनपद हाथरस । बरामदगी का विवरण 1.70 क्वार्टर देशी शराब । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम 1- प्रभारी निरीक्षक श्री गौरव सक्सैना थाना सासनी जनपद हाथरस । 2- उ 0 नि 0 श्री शान्ती शरण यादव चौकी प्रभारी गोहाना थाना सासनी जनपद हाथरस । 3- है 0 का 0 112 मलखान सिंह पीआरवी 3927 थाना सासनी जनपद हाथरस । 4 – होगा 0 738 निरंजन सिंह पीआरवी 3927 थाना सासनी जनपद हाथरस ।