बाराबंकी
थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कायस्थान के पास एक वृद्ध का शव मिलने एवं पुलिस कार्यवाही के सम्बन्ध में

रिपोर्ट-समित अवस्थी मंडल संपादक प्रतिनिधि मंडल अयोध्या/ देवी पाटन
बाराबंकी- थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कायस्थान के पास बहादुर रावत पुत्र मंगरे उम्र करीब 80 वर्ष निवासी शाहपुर कडेरा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी अपनी जमीन पर एक झोपड़ी बनाकर रहते थे। आज दिनांक 04.11.2023 को बहादुर उपरोक्त संदिग्ध अवस्था में मृत मिले हैं। मृतक बहादुर के माथे पर चोट के निशान हैं। उक्त सूचना पर थाना सफदरगंज पुलिस, फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वाड द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन किया गया। मृतक बहादुर के पुत्र संतराम द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर चार व्यक्तियों को नामित करते हुए थाना सफदरगंज पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। थाना सफदरगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। विधि व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।