बाराबंकी
थाना सतरिख पुलिस ने 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
कब्जे से 6 किलो 800 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका बरामद।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा/यूपी ब्रेकिंग न्यूज़
बाराबंकी। थाना सतरिख पुलिस ने मैनुअल एन्टेलीजेन्स के आधार पर अभियुक्त वसीम पुत्र लखी निवासी छट्टा टोला गंगारामपुर मल्लांवा थाना मल्लांवा जनपद हरदोई को नेवली बजार तिराहा के पास से 06 किलो 800 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका के साथ किया गिरफ्तार। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सतरिख पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम :-
1- प्रभारी निरीक्षक नारदमुनि सिंह थाना सतरिख जनपद बाराबंकी।
विज्ञापन
2- उपनिरीक्षक उपेन्द्र कुमार यादव थाना सतरिख जनपद बाराबंकी।
विज्ञापन 2
3- हेड कांस्टेबल संतोष कुमार शुक्ल थाना सतरिख जनपद बाराबंकी।
विज्ञापन 3
4-हेड कांस्टेबल श्रद्धानन्द सिंह थाना सतरिख जनपद बाराबंकी।
विज्ञापन 4
5- कॉन्स्टेबल अरुण कुमार जायसवाल थाना सतरिख जनपद बाराबंकी।
विज्ञापन 5