थाना शिकोहाबाद पुलिस द्वारा 02 शातिर अभियुक्तों को नकली भारतीय करेंसी के साथ किया गिरफ्तार।
अभियुक्तगणों के कब्जे से जाली करेंसी की गई बरामद ।

रिपोर्ट :- राजू सिंह/यूपी ब्रेकिंग न्यूज़
फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद पुलिस ने दिनांक 09.07.23 को मुखबिर खास की सूचना पर सुभाष तिराहे से नकली भारतीय करेंसी के साथ दो अभियुक्तों को किया
गिरफ्तार।
गिरफ्तार अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर थाना शिकोहाबाद पर मुकदमा संख्या 518/23 धारा 489बी, 489 सी भादवि पंजीकृत किया गया है, अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1. धर्मवीर उम्र 23 वर्ष पुत्र बलबीर सिह निवासी धातरी थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद।
2. नवनीत कुमार पुत्र देशराज सिंह निवासी प्रोफेसर कालोनी रूपनगर थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद।
बरामदगी विवरण :-
1. 200 के 04 नोट नकली ।
2. 100-100 के 17 नोट नकली ।
3. 200 के 4 व 100-100 के 15 नोट नकली।
नोट:- कुल 4800 रूपये नकली नोट बरामद हुए।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :-
1. प्रभारी निरीक्षक हरवेन्द्र मिश्रा थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
2. उप निरीक्षक अकित मलिक थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद |
3. हेड कांस्टेबल ज्ञान सिंह थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
4. कांस्टेबल राहुल कुमार थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद।