थाना रामसनेही घाट पुलिस ने 20,000 के इनामिया को किया गिरफ्तार।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। थाना रामसनेही घाट पर दिनांक 17.03.2023 पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 433/ 2022 धारा 3( 1 ) यूपी गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित व 20,000/-रुपये के इनामिया अपराधी विकास मलिक पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी बी.पी. पेट्रोल पम्प के पास ग्राम निबरी पोस्ट छाजपुर थाना चान्दनीबाग जनपद पानीपत हरियाणा को थाना रामसनेही घाट पुलिस द्वारा टोल टैक्स के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त विकास मलिक के विरुद्ध कई आपराधिक मामले पंजीकृत है। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा 20.000/- रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
अभियुक्त विकास मलिक का अन्तर्जनपदीय स्तर पर एक संगठित सक्रिय गिरोह का सरगना है। अभियुक्त विकास मलिक द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर भौतिक, आर्थिक व दुनियावी लाभ हेतु वाहनों में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर हरियाणा मार्का शराब, हरियाणा प्रदेश से बिहार प्रान्त लेकर विक्रय / तस्करी करने जैसे अपराध कारित कर धनोपार्जन किया जाता है।
पुलिस टीम:-
1. प्रभारी निरीक्षक लालचन्द सरोज थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी।
2. उपनिरीक्षक रवीन्द्र कुमार सिंह थाना रामसनेही घाट, जनपद- बाराबकी ।
3. कांस्टेबल राकेश कुमार, कांस्टेबल मनीष कुमार थाना रामसनेही घाट, जनपद बाराबंकी।