अयोध्याउत्तर प्रदेशबाराबंकी
थाना रामनगर पुलिस ने अवैध खनन कर रहे दो व्यक्तियों एक जेसीबी व एक ट्रैक्टर मय लदी ट्राली मिट्टी भरी हुई पुलिस ने धर दबोचा
मंडल ब्यूरो समित अवस्थी अयोध्या
जनपद बाराबंकी प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना रामनगर क्षेत्र अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर बुढ़वल रेलवे स्टेशन के पीछे छोटा अगानपुर ग्राम में अवैध खनन कर रही जेसीबी एक ट्रैक्टर मय मिट्टी लदी ट्राली के साथ थाना रामनगर पुलिस ने धर दबोचा और अपने कब्जे में लेकर के जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया गया है मुखबिर की सूचना पर जब मौके पर थाना रामनगर पुलिस पहुंची और उसने खनन के कागजात मांगे तो मौके पर मौजूद जेसीबी चालक विशाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी बबुरिहा थाना देवा ट्रैक्टर चालक त्रिभुवन पुत्र जगदीश निवासी राघव पुरवा थाना देवा के पास कोई भी कागजात उपलब्ध नहीं थे दोनों व्यक्तियों को मुचलके पर छोड़ कर के वाहनों को सीज कर दिया और उप जिलाधिकारी रामनगर को अग्रिम कार्रवाई हेतु लिखा पढ़ी कर भेज दिया गया है