Advertisement
बाराबंकी

थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा 10 शातिर अन्तर्राज्यीय अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

कब्जे से चोरी किये गये सोने चांदी के जेवरात, लगभग 06 लाख रुपये नकद, 03 अदद मोटर साइकिल सहित 05 अदद तमंचा मय 07 अदद कारतूस बरामद

रिपोर्ट शमीम

जनपद बाराबंकी में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 20.05.2023 को मैनुअल इंटेलीजेन्स की मदद से थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1. राजू, 2. गुड्डू उर्फ शंकर पुत्रगण अजियारी चंदेल निवासी ग्राम सूतडा थाना डाबी जनपद बूंदी(राजस्थान), 3. अजय पुत्र सूरजमल गौरसिया चौहान निवासी ग्राम सुह थाना दबलाना जनपद बूंदी, 4. रमेश पुत्र तेजा चंदेल निवासी लोर्यादे थाना जालरापाटन जनपद झालावाड़ (राजस्थान), 5. बहादुर पुत्र हजारी चंदेल निवासी ग्राम सूतडा थाना डाबी जनपद बूंदी, 6. मोहर सिंह पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम नाई का तालाब थाना डाबी जनपद बूंदी, 7. जगदीश पुत्र कालू राजपूत निवासी बजियारी थाना डाबी जनपद बूंदी, 8. राजू पुत्र गेमा डायमा निवासी चेनचुरिया थाना तालड़ा जनपद बूंदी, 9. शोपाल पुत्र गंगा राम बंजारा निवासी सूरी थाना डबलाना जनपद बूंदी, 10. विजय सिंह पुत्र स्व. नाथूराम गोड़ ठाकुर निवासी बढ़गांव माताजी का झोपड़ा थाना डबलाना जनपद बूंदी को लोधौरा चौराहा थाना रामनगर से गिरफ्तार किया गया। इन लोगो के पास से चोरी किये गये सोने-चांदी के जेवरात, 593500/- रुपये नकद (पांच लाख तिरानवे हजार पांच सौ रुपये) व 03 अदद मोटर साइकिल सहित 05 अदद तमंचा मय 07 अदद कारतूस, 01 अदद चाकू बरामद किया गया। इन अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना रामनगर पर मु0अ0सं0 282/23 धारा 457/380/411/413/419/420/467/468/471/120बी भादवि व मु0अ0सं0 276-280/2023 धारा 3/25 व मु0अ0सं0 281 / 2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है इन अभियुक्तगण का एक गिरोह है जो मोटर साइकिल की नम्बर प्लेट बदलकर विभिन्न स्थानों की रेकी कर चोरी की घटनाएं कारित करते हैं। अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उनके द्वारा टीम बनाकर जनपद बाराबंकी के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया। अभियुक्तगण द्वारा रात्रि में छत के रास्ते घर में प्रवेश कर सोने चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर जेवरातों को चलते फिरते हुए रास्ते में बेचकर रुपयों को आपस में बाट लिया जाता है। अभियुक्तगण द्वारा थाना रामनगर, मोहम्मदपुर खाला, फतेहपुर, बड्डूपुर क्षेत्रान्तर्गत 10 चोरी की घटनाएं कारित करना स्वीकार किया गया है। कुल

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!