थाना रामनगर की पुलिस नही कर रही कोई कार्यवाही

रिपोर्ट:-शमीम
रामनगर बाराबंकी।एक तरफ जहां सूबे की योगी मोदी सरकार हर तरह से गरीबो की मदद का आश्वासन दे रही है और हर तरीके से देश व प्रदेश के विकास के लिए कमर कसे हुए है वही थाना रामनगर बाराबंकी की पुलिस द्वारा हर मामले में बिना कोई कार्यवाही किये ठंडे बस्ते में डालने की आदत में कोई सुधार नही हो रहा है बताते चले कि 24/11/2021 से लवकुश पुत्र लालजी निवासी भैरमपुर लापता है इस संबंध में लापता लवकुश की पत्नी आराधना द्वारा जिले के तेज तर्रार पुलिस कप्तान से लेकर थाना तक का लगातार दरवाजा इस आस से खटखटाया जा रहा है कि उसके पति की सकुशल बरामदगी हो सके परंतु आज लगभग 15 दिन हो जाने पर भी कोई सुराग थाना रामनगर पुलिस नही लगा सकी है इसी तरह तेलवारी गाँव मे 1 लड़का गायब हुआ था उसमें भी आज तक पुलिस खाली हाथ है आखिर क्यों कोई कार्यवाही नही कर रही थाना रामनगर की पुलिस आखिर कप्तान साहब के द्वारा जो पीड़ित महिला को आश्वासन दिए गए थे सब झूठे है क्या अब देखना ये है कि अपनी कुंभकरण की नींद से जाग करके पुलिस कोई कार्यवाही करती है या नही।