थाना मो0पुर खाला पुलिस तथा स्वाट टीम द्वारा धोखाधड़ी कर बेच रहे मोटर साइकिलों के साथ 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार. कब्जे से कुल 77 अदद मोटर साइकिलें बरामद

मंडल ब्यूरो समित अवस्थी अयोध्या जनपद बाराबंकी पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डां अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा सभी थानाध्यक्षों को जनपद में धोखाधड़ी करके कम्पनियों द्वारा जनता को नुकसान पहुंचाने के सम्बन्ध में अभिसूचना एकत्र कर कार्यवाही के निर्देश दिये थे, ऐसी कम्पनियां लुभावने प्रस्ताव देकर अनजान व्यक्तियों को फंसाकर उनहे अर्थिक नुकसान पहुंचा देती है, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री आर0एस0 गौतम के निर्देशन और क्षेत्राधिकार फतेहपुर श्री अरविन्द वर्मा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मोहम्मदपुर खाला श्री मनोज कुमार शर्मा ने एकत्र की गयी एक अभिसूचना को विकसित किया। ऐसी जानकारी मिली की कुछ लोग एक संगठित गिरोह बनाकर स्थानीय निवासियों के साथ बड़े स्तर पर ठगी कर रहे है, इनके मोडस आपरेंडी में किसी व्यक्ति द्वारा किसी एजेंसी से मोटर साइकिल/स्कूटी खरीदने के बाद उसकी आई0डी व अन्य विवरण प्राप्त कर लिया जाता है। उसके बाद कुट रचना करके अन्य व्यक्ति का फोटो लगाकर उसी विवरण पर अन्य गाड़ी भी फाइनेंस करा ली जाती है।ऐसी गाड़ियों को सामान्य ग्रामीण ग्राहकों को उनके वास्तविक मूल्य से कुछ कम दाम पर यह कहकर बेच दिया जाता है कि यह मोटर साइकिल आर्मी कैन्टीन से निकली है, इसलिए सस्ती और अन्य व्यक्ति के नाम से है, एक साल बाद धारक के नाम स्थानान्तरित हो जायेगी। उधर फाइनेन्स कम्पनी जब प्रपत्रों के अनुसार पते पर जाती है तो वह व्यक्ति एक मोटर साइकिल खरीदना तो बताता है परन्तु अन्य खरीदी मोटर साइकिल के बारे में अनभिज्ञता जाहिर करता है। इस गिरोह द्वारा कतिपय एजेंसी, बैंक,इन्श्योरेंस कम्पनी के कर्मियों को मिला कर यह धन्धा किया जा रहा है।
इस विकसित सूचना पर कार्यवाही करते हुए दिनांक 05.04.2020 को समय करीब 11.50 बजे बेलहरा मार्ग पर बाबा साहब चौराहे पर दौरान चेकिंग चार व्यक्तियों को थानाध्यक्ष मोहम्मदपुर खाला व स्वाट टीम द्वारा अलग-अलग मोटर साइकिल को चलाते हुए बिना मास्क लगाये हुए आते दिखाई पड़े कि पुलिस द्वारा रोकने के संकेत पर उपरोक्त लोग मोटर साइकिल से पीछे मुड़कर भागना चाहे कि पुलिस बल की तत्परता से चारों अभियुक्तगण को पकड़ लिया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से अलग-अलग मोटर साइकिल बरामद हुई। अभियुक्तगण की निशांदेही पर पुलिस बल द्वारा कुल मोटर साइकिल संख्या- 77 बरामद की गयी है- स्पलेन्डर प्लस एवं सुपर स्पलेन्डर – 49, बुलेट-4, अपाची-4, स्कूटी-2, यामहा- 2, एच.एफ. डीलक्स-13, टी.वी.एस.-3 बरामद हुई। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना मोहम्मदपुरखाला पर मु0अ0सं0 139/2020 धारा 41/411/413/414/419/420/467/468/471 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. सुरेन्द्र कुमार पुत्र राम दिनेश निवासी ग्राम बरैया थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
2. कफिल अहमद पुत्र शब्बीर निवासी ग्राम टेसवा सलेमचक थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी हाल पता नवीगंज थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
3. अंजर पुत्र मुन्ना उर्फ असलम निवासी ग्राम पीरबटावन नयी बस्ती थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
4. पुन्ना पुत्र मो0 अली निवासी ग्राम बेलहरा थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
*नाम पता वांछित अभियुक्तगण-*
1. फिरोज अख्तर उर्फ शानू पुत्र मुन्ना निवासी मचैची थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
2. मो0 रेहान उर्फ सहीम निवासी पीरबटावन निकट फेयर बेकरी थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
3. मंसूर पुत्र शब्बीर खां निवासी पट्टी बेलहरा थाना मोहम्मदपुरखाला जनपद बाराबंकी।
4. मो0 उबैद पुत्र मो0 इसहाक निवासी सूरतगंज थाना मोहम्मदपुरखाला जनपद बाराबंकी।
5. मन्नान निवासी टिकरा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
6. रवी मसीह पुत्र हजारी लाल निवासी गाँधी ग्राम थाना पी.जी.आई. जनपद लखनऊ।
*गिरफ्तारी का स्थान व समय:-*
दिनांक 05.04.2020 को समय 11.50 से 20.10 बजे तक बाबा साहब चैराहा कस्बा बेलहरा थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
*बरामदगी विवरण:-*
कुल मोटर साइकिल संख्या- 77
01. मो0सा0स्पलेन्डर प्लस व सुपर स्पलेन्डर – 49
02. मो0सा0 बुलेट-4
03. मो0सा0 अपाचे-4,
04. मो0सा0 स्कूटी-2,
05. मो0सा0 यामहा- 2,
06. मो0सा0 एच.एफ. डीलक्स-13
07. मो0सा0 टी.वी.एस.-3
*आपराधिक इतिहास सुरेन्द्र कुमार:-*
1.मु0अ0सं0 61/2020 धारा 406, 419, 420, 411, 467, 468, 41, 120बी, 471 आई.पी.सी. थाना हुसैनगंज जनपद लखनऊ।
2. मु0अ0सं0 139/2020 धारा 41, 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468, 471 आई.पी.सी. थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी।
*आपराधिक इतिहास कफिल:-*
1.मु0अ0सं0 61/2020 धारा 406, 419, 420, 411, 467, 468, 41, 120बी, 471 आई.पी.सी. थाना हुसैनगंज जनपद लखनऊ।
2.मु0अ0सं0 139/2020 धारा 41, 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468, 471 आई.पी.सी. थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी।
*आपराधिक इतिहास अंजरः-*
1.मु0अ0सं0 139/2020 धारा 41, 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468, 471 आई.पी.सी. थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी
*आपराधिक इतिहास पुन्ना:-*
1.मु0अ0सं0 139/2020 धारा 41, 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468, 471 आई.पी.सी. थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी।
*विशेष पूछताछ का विवरण:-*
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हमारा एक गैंग है। जिसका मुखिया लखनऊ निवासी रवि मसीह है। अभी थाना हुसैनगंज लखनऊ में इसी गैंग के चार लोग पकड़े गये थे, हम लोग एच.डी.एफ.सी. बैंक लखनऊ में फर्जी कागजात फर्जी आई.डी. फोटो लगाकर लखनऊ स्थित पी-5 शोरूम मोटर्स उतरेठिया, सन मोटर्स चिनहट, स्कूटी हाण्डा शोरूम कामता, बुलेट श्रेया आटो मोबाइल तेली बाग सुनील आटो ऐजेन्सियों से फर्जी आधार कार्ड लगाकर दूसरे की फोटो व पता लगाकर तथा एजेन्सियों का कागजात देकर इनवाइस पेपर तैयार कर एजेन्सियों से गाड़ी फाइनेन्स करवाते थे तथा आर.टी.ओ. कार्यालय लखनऊ में उपरोक्त फर्जी नाम पर रजिस्ट्रेशन करवाकर कम दाम पर बाराबंकी जनपद में बेलहरा व सूरतगंज थाना क्षेत्र मो0पुर खाला, जैतपुर थाना क्षेत्र जहांगीराबाद क्षेत्र में व कस्बा कोतवाली नगर बाराबंकी में विभिन्न स्थानों पर ग्रहाकों को बेच देते थे। अब तक बैंक की फाइनेन्स की कोई किस्त बैंको को नहीं दी गयी है। अभियुक्त सुरेन्द्र कुमार कफिल थाना हुसैनगंज जनपद लखनऊ के मु0अ0सं0 61/2020 धारा 406, 419, 420, 411, 467, 468, 41, 120बी, 471 आई.पी.सी. में वांछित है।
*पुलिस टीम:-*
1. थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा थाना मो0 पुर खाला जनपद बाराबंकी।
2. उ0नि0 हरिशचंद्र यादव प्रभारी स्वाट टीम जनपद बाराबंकी।
3. उ0नि0 राजकिशोर दुबे थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
4. उ0नि0 अखिलेश कुमार सिंह थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
5. का0 वीरेन्द्र कुमार, का0 मनोज कुमार, का0 आकाश कुमार थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
6. का0 सर्वेश कुमार, का0 सुनील चौधरी, का0 अकिंत तोमर थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
7. का0 उमेश पटेल, का0 सुभाष, का0 पंकज कुमार थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
8.का0 मो0 जुनैद,का0 आदिल हासमी, का0 मनीष यादव,का0 प्रवीण शुक्ला स्वाट टीम टीम जनपद बाराबंकी।