Advertisement
बाराबंकी

थाना रामसनेहीघाट पुलिस द्वारा 05 शातिर आटोलिफ्टर को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 08 अदद मोटर साइकिलें व एक अदद तमंचा मय कारतूस बरामद-

रिपोर्ट शमीम (स्टेट हेड)

बाराबंकी । पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ० अखिलेश नरायण सिंह के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट श्री हर्षित चौहान के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 21.02.2023 को मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर थाना रामसनेहीघाट पुलिस टीम द्वारा 05 शातिर चोरों- 1. अतुल कुमार वर्मा पुत्र दिनेश कुमार वर्मा निवासी मुरारपुर मजरे शोभापुर थाना रामसनेहीघाट बाराबंकी. 2. आकाश जयसवाल पुत्र सीताराम जयसवाल निवासी मउगोरपुर थाना रामसनेहीघाट बाराबंकी, 3. हिमांशू पुत्र रामकैलाश कोरी निवासी बनीकोडर थाना रामसनेहीघाट बाराबंकी, 4. आकाश चौहान पुत्र अम्बर प्रसाद निवासी लालूपुर मजरे सनौली थाना रामसनेहीघाट बाराबंकी हालपता शिवसती का मकान कस्बा सुमेरगंज थाना रामसनेहीघाट बाराबंकी, 5. साहिल पुत्र हसनैन निवासी कस्बा सुमेरगंज थाना रामसनेहीघाट बाराबंकी को बैशनपुरवा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से विभिन्न जगहों से चोरी की गई 08 अदद मोटर साइकिलें व 01 अदद तमंचा मय 02 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना रामसनेहीघाट पर मु0अ0स0 68 / 23 धारा 379/411/413/414/420/467/468/471 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

पूछताछ करने पर प्रकाश में आया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण का सरगना अतुल कुमार वर्मा है तथा इनका एक सक्रिय वाहन चोरी का गैंग है जो बाराबंकी. सुलतानपुर, अमेठी के विभिन्न थाना क्षेत्रों एवं आस-पास के जनपदों में भीड़-भाड़ वाले स्थानों जैसे- बैंक के बाहर, धार्मिक स्थलों के बाहर आदि से मास्टर चाभी के माध्यम से चोरी करते हैं। अभियुक्तगण चोरी की गई मोटर साइकिलों का अन्य जनपदों के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सस्ते दामों में बेच देते है। जनता व पुलिस से बचने के लिए मोटर साइकिल का नम्बर बदल कर फर्जी कूटरचित नम्बर डाल देते है। अभियुक्तगण के कब्जे से बाराबंकी, सुल्तानपुर, अमेठी के विभिन्न थानों क्षेत्रों से चोरी की गई 04 मोटर साइकिलों को बरामद किया गया है तथा 04 अन्य मोटर साइकिलों के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के बारे में अन्य जनपदों से जानकारी प्राप्त की जा रही है।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!