अमेठी
थाना मोहनगंज पुलिस ने 1 वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।

रिपोर्ट :-शिवा वर्मा/यूपी ब्रेकिंग न्यूज़
अमेठी।आज दिनांक 06.05.2023 को निरीक्षक श्रीचन्द्र थाना मोहनगंज मय हमराह द्वारा तलाश वांछित देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुकदमा संख्या 134/23 धारा 419, 420, 467,468,471,506 भादवि में वांछित अभियुक्त मो० खुर्शीद पुत्र चाँद मोहम्मद नि० ग्राम सदियापुर मजरे भागीरथपुर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 33 वर्ष को उसके घर से समय करीब 07:05 am बजे गिरफ्तार किया गया।
थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम :-
1. निरीक्षक श्रीचन्द्र थाना मोहनगंज जनपद अमेठी।
विज्ञापन
2. कांस्टेबल कमलकान्त थाना मोहनगंज जनपद अमेठी।
विज्ञापन 2
3. कांस्टेबल शशिकान्त यादव थाना मोहनगंज जनपद अमेठी।
विज्ञापन 3
विज्ञापन 4
विज्ञापन 5