थाना माधौगढ़ क्षेत्र के ग्राम कुँवरपुरा बम्बी के पास हुई हत्या की घटना से सम्बन्धित अभि 0 सोनू कुशवाह गिरफ्तार

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
जनपद – जालौन उत्तर प्रदेश प्रेस नोट सं 0 18 , दिनांक -06.06.2021 थाना माधौगढ़ क्षेत्र के ग्राम कुँवरपुरा बम्बी के पास हुई हत्या की घटना से सम्बन्धित अभि 0 सोनू कुशवाह गिरफ्तार । गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण : 1. सोनू कुशवाह पुत्र नाथूराम कुशवाह उन करीब 23 वर्ष नि 0 मो 0 जवाहर नगर कस्या व थाना माधौगढ़ जनपद जालौन बरामदगी का विवरण : 1. 01 अदद मोबाइल फोन 2. 330 रूपये नगद 3. 01 अदद ईट जिससे मृतक की गाडी तोड़ी गयी थी । घटना का विवरण : दिनांक 04.06.2021 को वादी श्री मंगल सिंह पुत्र श्री छोटे लाल कुशवाहा निवासी मोहल्ला जवाहार नगर कस्या व थाना माधौगढ़ जनपद जालौन की तहरीरी सूचना जिसमें वादी का भाई मूलचरन पुत्र छोटे लाल निवासी माधौगढ़ दिनांक 02.06.2021 को अपनी मोटरसाइकिल से करीब 09 बजे शाम को घर से निकला था जिसका शव व मोटरसाइकिल दिनांक 03.06.2021 को कुँवरपुरा बम्बी के पास मिलने पर थाना स्थानीय पर मु 0 अ 0 सं 0 86/21 धारा 302/201 भादवि बनाम अज्ञात व्यक्ति के संबन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । पुलिस अधीक्षक जालौन के कुशल निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक जालौन के मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 02 / 03.06.2021 को थाना माधौगढ़ क्षेत्र के ग्राम कुँवरपुरा बम्बी के पास हुयी हत्या के सम्बन्ध में घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभि ० गणों की गिरफ्तारी हेतु थाना माधौगढ़ पुलिस टीम को लगाया गया था । गिरफ्तारी का स्थान , दिनाँक व समयः दिनांक 06.06.2021 को पुलिस अधीक्षक जालौन के निर्देशन में थाना माधौगढ़ पुलिस द्वारा मु 0 अ 0 सं 0 86/21 धारा 302/201 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर गल्ला मण्डी गेट के पास से समय 05.50 बजे गिरफ्तार किया गया । पुछताछ पर अभियुक्त सोनू द्वारा बताया गया कि मृतक मूलचरन की पत्नी रोशनी से मेरा प्रेम प्रसंग चल रहा था मूलचरन अपनी पत्नी के साथ पानी – पूड़ी का धन्धा करने के लिये हरियाणा जाने वाला था जिस पर उसकी पत्नी रोशनी द्वारा मुझे बताया गया कि मैं उसके साथ किसी कीमत पर नही जाऊंगी तथा तुम्हारे साथ ही रहूंगी इस पर मैं काफी परेशान हो गया और उसको रास्ते से हटाने की सोचने लगा , दिनांक 02.06.2021 को मैने अपने सहयोगी के साथ मिलकर योजनावद्ध तरीके से मूलचरन कुशवाहा उपरोक्त को पार्टी करने के बहाने कुंवरपुरा बम्बी पर लेकर आये तथा योजना के तहत मूलचरन को बम्बी की पटरी पर पटक दिया जिससे उसका सिर पटरी पर तेजी से टकराया तभी मेरे सहयोगी द्वारा मूलचरन के सिर पर लात मार दी जिससे वह मौके पर ही मर गया तथा उसके शव को वहीं बम्बी में भरे पानी में फेंक दिया और उसकी मोटर साइकिल को ईट मारकर तोडकर बम्बी पुलिया के पास पानी में धकेल दिया और ईंट वहीं पास की झाडियों में फेंक कर भाग गये । आज दिनांक 06.06.2021 को अभियुक्त सोनू की निशादेही पर मोटर साइकिल को क्षति पहुंचायी गयी ईट को कुँवरपुरा बम्बी पुलिया के पास झाडियों से बरामद किया गया । गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण 1- प्रभारी निरीक्षक श्री प्रवीन कुमार थाना माधौगढ़ 2- उ 0 नि 0 रामवीर सिंह थाना माधौगढ़ 3- का 0 देवेन्द्र सिंह थाना माधौगढ़
4- का 0 विपिन कुमार थाना माधौगढ़ 5- रि 0 का 0 सौरभ कुमार यादव थाना माधौगढ़