थाना मलिहाबाद पुलिस टीम ने 1 अदद चाकू ( छूरा ) के साथ नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

थाना मलिहाबाद पुलिस टीम ने 1 अदद चाकू (छूरा) के साथ नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
रिपोर्ट – शिवा वर्मा संपादक
पुलिस अधीक्षक जनपद लखनऊ ( ग्रामीण ) के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद के पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी निरीक्षक मलिहाबाद के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे व्यापक अभियान में अपराध नियंत्रण हेतु कार्यवाही करते हुये थाना मलिहाबाद पुलिस टीम द्वारा एक अदद चाकू ( छूरा ) लोहे के साथ एक नफर अभियुक्त शमीम पुत्र स्व 0 हसन्ने निवासी ग्राम कटौली थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ ग्रामीण उम्र करीब 50 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु 0 अ 0 सं 0 243/21 धारा 4/25 आर्स एक्ट बनाम शमीम उपरोक्त पंजीकृत किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
संक्षिप्त विवरण:-
वरिष्ठ उ 0 नि 0 श्री नदीम अहमद सिद्दिकी मय हमराह का 0 6905 सत्येन्द्र के देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित वारण्टी से मुखबिर खास की सूचना पर बदौरा मोड़ के पास से समय करीब 11.30 बजे एक व्यक्ति को एक चाकू के साथ पकड़ लिया जिसने पूछताछ पर अपना नाम शमीम पुत्र स्व 0 हसन्ने निवासी ग्राम कटौली थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ ग्रामीण उम्र करीब 50 वर्ष बताया जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु 0 अ 0 सं 0 243/21 धारा 4/25 आर्स एक्ट बनाम शमीम पुत्र स्व 0 हसन्ने निवासी ग्राम कटौली थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ उम्र करीब 50 वर्ष पंजीकृत किया कुमार राय गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-
शमीम पुत्र स्व 0 हसन्ने निवासी ग्राम कटौली थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ ग्रामीण उम्र करीब 50 वर्ष बरामदगी अभियुक्त के कब्जे से एक अदद नाजायज चाकू ( छूरा ) लोहे का बरामद होना ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1 – वरिष्ठ उ 0 नि 0 श्री नदीम अहमद सिद्दिकी थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ ग्रामीण ।
2 – का 0 6905 सत्येन्द्र कुमार सिंह थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ ग्रामीण ।