थाना भवानीगंज में अगामी त्यौहार रमजान व कोरोना वायरस से बचाव /नियंत्रण के दृष्टिगत पीस कमेटी की मीटिंग की गई
सिद्धार्थनगर-अपराध संवाददाता (रवि शंकर पाठक)
विजय ढुल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में आज दिनांक 21/04/2020 को प्रभारी निरीक्षक भवानीगंज रविंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार रमजान व कोरोना वायरस से बचाव /नियंत्रण के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए थाना भवानीगंज परिसर में पीस कमेटी की मीटिंग संपन्न की गई जिसमें थाना क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति,ग्राम प्रधान,धर्मगुरु व डिजिटल वालंटियर के सदस्यगण मौजूद रहे तथा सभी लोगों को धारा 144 सीआरपीसी के नियमों का पालन करते हुए रमजान के त्यौहार को मनाने के लिए उच्चाधिकारीगण से प्राप्त आदेश- निर्देश से अवगत कराया गया। आयोजित गोष्ठी में थाना क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति,धर्मगुरु, प्रधान, बी०डी०सी० व अन्य प्रतिष्ठित लोग तथा थाना स्टाफ के अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।