थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने शातिर चार अभियुक्तों को 9 साइकिलों के साथ किया गिरफ्तार।

रिपोर्ट :-शिवा वर्मा (संपादक)
बरेली। प्रभारी निरीक्षक बिथरी चैनपुर के नेतृत्व में थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान चार अभियुक्तों को डोरिया तिराहे पर पेड के नीचे खोखा के पास से किया गिरफ्तार।
जिनके पास से चोरी की साइकिल बरामद हुई है जिसको इनके द्वारा वेदान्ता हास्पिटल के सामने साई कालोनी से चोरी की थी जिसके संबंध में थाना बिथरी चैनपुर पर संबंधित अभियोग पंजीकृत है। पूछताछ के दौरान चारों अभियुक्तों ने बताया कि हम चारों लोग एक साथ मिलकर जनपद बरेली के अलग-अलग क्षेत्रों से व भीड-भाड़ वाले क्षेत्रों से साइकिल चोरी करते है हम चारो ने मिलकर कल वेदान्ता हास्पिटल साई कालोनी से चोरी की थी और इनको बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे हमने और भी कई जगह से चारो ने मिलकर आठ साइकिल चोरी की है जिनको मन्दिर के पीछे झाडियो मे छुपा रखा है। पुलिस टीम ने पकडे गये अभियुक्तों को साथ लेकर उनके बताये स्थान से अन्य चोरी की गयी आठ साइकिलो को भी बरामद किया।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता:-
1. इमरान पुत्र मुन्ने दुकनदार निवसी मस्जिद वालीगली बिथरी चैनपुर थाना बिथर चैनपुर जनपद बरेली।
2. सरताज पुत्र दिलशाद उर्फ पप्पू निवासी मस्जिद वाली गली बिथरी चैनपुर थाना बिथरी चैनपुर जनपद बरेली ।
3. कौशर पुत्र रूस्तम निवासी उडला जागीर थाना बिथरी चैनपुर जनपद बरेली।
4. मनीराम पुत्र लालता प्रसाद निवासी बिथरी चैनपुर थाना बथरी चैनपुर जनपद बरेली ।