रिपोर्ट- बृजेश कुमार
बड्डूपुर बाराबंकी।पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री यमुना प्रसाद द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री आर.एस.गौतम के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर श्री योगेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बड्डूपुर श्री गजेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना बड्डूपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18.01.2021 को थाना बड्डूपुर क्षेत्रांर्तगत सार्वजनिक स्थान पर हार जीत की बाजी लगाते समय 09 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्तगण के कब्जे से 2 अदद ताश की गड्डी व मालफड़ 5700/- रूपये व जामा तलाशी से 1170/- रुपये बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना बड्डूपुर पर मु0अ0सं0 13-14/2021 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण:-
01. गुड्डू पुत्र कामता निवासी कतुरीकला थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी
02. विजय पुत्र लालता निवासी मल्लावा थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी
03. मो0 हसीब पुत्र मो0 हनीफ निवासी मल्लावा थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी
04. मो0 जाबिर पुत्र मो0 सत्तार निवासी मल्लावा थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी
05. मोबीन पुत्र अली अहमद निवासी मल्लावा थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी
06. आरिफ पुत्र नवाबू थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी
07. साकिर अली पुत्र सत्तार थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी
08. कन्धईलाल पुत्र रामदास सर्व निवासी मल्लावा थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी
09. कैलाश पुत्र चन्दी निवासी पैगम्बरपुर मजरे रीवा सीवा थाना बड्डूपुर बाराबंकी
पुलिस टीम:-
1. थानाध्यक्ष बड्डूपुर श्री गजेन्द्र प्रताप जनपद बाराबंकी।
2. व0उ0नि0 श्री जितेन्द्र बहादुर सिंह थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।
3. उ0नि0 श्रीपाल सिंह व उ0नि0 घनश्याम सिंह थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।
4. हे0का0 सुशील कुमार सिंह थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।
5. का0 अमित कुमार, का0 आदित्य प्रताप सिंह थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।
6. का0 विमलेश , का0 शिवम कटियार थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।
7. का0 आरव सिंह, का0 रमेश पटेल थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।
8. म0का0 महिमा पाण्डे थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।