थाना बड्डूपुर पुलिस ने शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद तमंचा मय कारतूस व चोरी की दो मोटर बाइक बरामद
थाना बड्डूपुर पुलिस ने शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद तमंचा मय कारतूस व चोरी की दो मोटर बाइक बरामद
रिपोर्ट बृजेश कुमार
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री यमुना प्रसाद द्वारा वांछित/सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 अवधेश सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी फतेहपुर श्री योगेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बड्डूपुर श्री गजेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा वांछित/ अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक- 21.05.2021 को थाना बड्डूपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त हनीफ पुत्र सहादत अली निवासी सालेहपुर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी को खिझना मोड़ थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा मय कारतूस व दो अदद मोटर साइकिल बरामद कर थाना बड्डूपुर पर मु0अ0सं0 88/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उक्त मोटर साइकिल, उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना बड्डूपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सलेनीपुर से चोरी किया था जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 87/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। उपरोक्त बरामदगी के आधार पर मुकदमें में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
हनीफ पुत्र सहादत अली निवासी सालेहपुर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी ।
बरामदगी–
1. एक अदद तमंचा .315 बोर
2. एक अददद कारतूस .315 बोर
3. चोरी की दो अदद मोटर साइकिल हीरो एचएफ डीलक्स व टीवीएस अपाचे (मु0अ0सं0 87/2021 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित)
पुलिस टीम:-
1. थानाध्यक्ष बड्डूपुर श्री गजेन्द्र प्रताप सिंह जनपद बाराबंकी।
2. उ0नि0 श्री दीपक कुशवाहा, उ0नि0 श्री राधेश्याम गुप्ता थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।
3. का0 राजेश कुमार, का0 संजय सरोज थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।
4. एचजी मायाराम थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।