थाना फतेहपुर पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार , कब्जे से एक तमंचा मय दो अदद कारतूस व चोरी की एक अदद मोटर साइकिल बरामद

रिपोर्ट-सौम्य वर्मा
थाना फतेहपुर पुलिस टीम द्वारा थाना फतेहपुर पर पंजीकृत मु 0 अ 0 सं 0 501/21 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त रोशन वर्मा पुत्र ननकऊ निवासी ढकौली थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी को एक नम्बर भट्टा मोड़ कस्बा व थाना फतेहपुर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा मय दो अदद जिन्दा कारतूस व उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित एक अदद मोटर साइकिल यूपी 41 एसी 6230 बरामद किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना फतेहपुर पर मु 0 अ 0 सं 0 503/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त रोशन वर्मा पुत्र ननकऊ निवासी ढकौली थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी
बरामदगी:-
1. एक अदद तमंचा 12 बोर
2. दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
3. चोरी की एक अदद मोटर साइकिल यूपी 41 एसी 6230
पुलिस टीम:-
1. प्रभारी निरीक्षक फतेहपुर श्री संजय कुमार मौर्य जनपद बाराबंकी ।
2. उ 0 नि 0 श्री धनन्नजय शुक्ला , उ 0 नि 0 श्री जयप्रकाश यादव थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी ।
3. हे 0 का 0 गुफरान अहमद , हे 0 का 0 जयनरायन यादव थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी ।
4. हे 0 का 0 अखिलेश चौधरी , का 0 अभय कुमार थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी ।