थाना फतेहपुर पुलिस ने अवैध खनन में प्रयुक्त 01 अदद जेसीबी व 04 ट्रैक्टर मय ट्राली को किया सीज।

थाना फतेहपुर पुलिस ने अवैध खनन में प्रयुक्त 01 अदद जेसीबी व 04 ट्रैक्टर मय ट्राली को किया सीज।
रिपोर्ट – शिवा वर्मा
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेशानुसार जनपद में अवैध खनन करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर के पर्यवेक्षण में दिनांक 21.04.2021 को प्रभारी निरीक्षक फतेहपुर श्री संजय कुमार मौर्य के कुशल नेतृत्व में थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा मसूदपुर गांव के बाहर अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके से एक अदद जेसीबी 01 अदद जेसीबी नं0 यूपी 41 एटी 7424 व 04 अदद ट्रैक्टर मय ट्राली (पावर ट्रैक ट्रैक्टर यूपी 41 एएक्स 6305, ट्रैक्टर माडल महिन्द्रा B275DI, ट्रैक्टर माडल महिन्द्रा B265DI व ट्रैक्टर मैसी फार्गूसन 241DI) को बरामद किया गया। मौके से ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहे । जेसीबी चालक से खनन व गाड़ी सम्बन्धी कागजात मांगे जाने पर कागजात नही दिखा सके जिससे थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा उक्त वाहन को सीज किया गया। अवैध खनन के सम्बन्ध में जांच रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को प्रेषित किया जा चुका है। अवैध खनन पर की गयी कार्यवाही की क्षेत्र की जनता द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।
पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक फतेहपुर श्री संजय कुमार मौर्य जनपद बाराबंकी।
2. उ0नि0 श्री मनोज कुमार सैनी थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
3. का0 यशपाल, का0 विपनेश थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
4. का0 दुर्वेश थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।