थाना नसीराबाद अवैध शस्त्र तथा कारतूस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार।

रिपोर्ट:-शिवा वर्मा।
जनपद रायबरेली पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही अन्तर्गत थाना नसीराबाद पुलिस टीम ने मुखविरखास सूचना पर अभियुक्त शमीम उर्फ ननकुल्ले पुत्र अलेमान निवासी कुरैशी का पुरवा मजरे राहटीकर थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ को 01 अदद तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ थाना क्षेत्र के नसीरपुर बैरियर के पास से किया गिरफ्तार।
अभियुक्त के विरूद्ध थाना नसीराबाद पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त नाम व पता:-
शमीम उर्फ ननकुल्ले पुत्र अलेमान निवासी कुरैशी का पुरवा मजरे राहटीकर थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगी:-
01 अदद तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।
आपराधिक इतिहास:-
1. मु 0 अ 0 सं 0 313/21 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली ।
2. मु 0 अ 0 सं 0 215/21 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि ० थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ ।
3. मु 0 अ 0 सं 0 124/21 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना डीह जनपद रायबरेली ।
4. मु 0 अ 0 सं 0 99/21 धारा 457/380 भादवि थाना डीह जनपद रायबरेली ।
5. मु 0 अ 0 सं 0 132/19 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ ।
6. मु 0 अ 0 सं 0 130/19 धारा 307 भादवि थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ ।
7. मु 0 अ 0 सं 0 21/16 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ ।
8. मु 0 अ 0 सं 0 214/15 धारा 3/5/8 गोवध अधि ) थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ ।
9. मु 0 अ 0 सं 0 123/15 धारा 3/5/8 गोवध अधि 0 थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ ।
10. मु 0 अ 0 सं 0 100/15 धारा 3/5/8 गोवध अधि 0 व 11 पशु क्रूरता अधि ० थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ ।
11. मु 0 अ 0 सं 0 99/15 धारा 3/5/8 गोवध अधि ० थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ |
12. मु 0 अ 0 सं 0 184/18 धारा 147/148/149/323/332/336/353/307/504/506 भादवि व धारा -07 सीएल एक्ट थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
पुलिस टीम :
1. उप निरीक्षक पुरूषोत्तम दास थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली ।
2. कांस्टेबल सहदेव कुमार थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली ।
3. कांस्टेबल अभिषेक शर्मा थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली ।
4. कांस्टेबल चन्द्रकान्त थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली ।
5. कांस्टेबल अनुज कुमार थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली ।
6. कांस्टेबल मनोज कुमार थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली ।