सिद्धार्थनगर-ब्यूरोचीफ (विजय पाल चतुर्वेदी)
थानाध्यक्ष विजय कुमार दूबे की अध्यक्षता में थाना त्रिलोकपुर के प्रांगण में डाक्टर भीमराव अम्बेडकर परिनिर्वाण दिवस व रामजन्मभूमि बाबरी मस्जिद प्रकरण 06 दिसम्बर के परिप्रेक्ष्य में दोनों सम्प्रदायों के धर्मगुरुओं सम्मानित सम्भ्रान्त व्यक्तियों एस-10, डिजिटल वालण्टियर ग्रुप के सदस्यगण की मीटिंग की गई तथा 06 दिसम्बर को शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई तथा वर्ष 2019 में सम्पन्न हुये विभिन्न त्यौहारों व रामजन्मभूमि बाबरी मस्जिद प्रकरण में मा0 सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के पूर्व व पश्चात थाना क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में अहम भूमिका अदा किया गया जिस हेतु प्रशस्ति पत्र दिया गया आयोजित मीटिंग में डाक्टर जुबेर अहमद,रामनरेश पासवान,उमेश,मो0अली, जमशेद अहमद,केदार नाथ , अरुण कुमार,रमेश गुप्ता,अजय कुमार शुक्ला,मनीराम पासवान, चन्द्रप्रकाश गिरी,मौलाना हमीदुल्लाह,अजय गुप्ता,मोना पाण्डेय,अमित पाण्डेय,अरुण कुमार पाण्डेय आदि सम्मानित लोग व थाना स्टाफ के उ0नि0 संतोष कुमार दूबे,उ0नि0सूर्य प्रकाश सिंह,उ0नि0अंगद प्रसाद मिश्र,उ0नि0प्रदीप मिश्र,उ0नि0 रमाकान्त सरोज,का0 राजेश गौड़,हे0का0केशव बिहारी यादव,म0आ0अंजली गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे
Up breaking news/India/Sports/Politics/online/Entertainment/World
The official Up breaking Live News app brings you the latest news app in Hindi news headlines (ताज़ा खबर हिन्दी), in different languages and multiple geographies, breaking news in Hindi from India Hindi News (हिंदी खबरें) Up breaking News