थाना ठठिया पुलिस ने नाजायज देशी शराब के दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार [कन्नौज]

थाना ठठिया पुलिस ने नाजायज देशी शराब के अभियुक्तों को किया गिरफ्तार [कन्नौज]
रिपोर्ट – शिवा वर्मा संपादक
पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र कानपुर के आदेश के अनुक्रम एंव पुलिस अधीक्षक जनपद कन्नौज के निर्देशन एंव अपर पुलिस अधीक्षक जनपद कन्नौज के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी तिर्वा के कुशल नेतृत्व में चलाये जा रहे अपराधियो के विरुद्ध 72 घंटे के धर – पकड़ अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 31.05.2021 को थाना ठठिया पुलिस द्वारा छतरपुर मियांपुर पुलिया के पास से एक बुलेरो वाहन संख्या ( UP 74M 5201 ) में नाजायज देशी शराब ट्विन टावर ब्रांड की 24 पेटी में कुल 1080 बोतल व मस्तीह ब्रांड की 26 पेटी में कुल 1170 बोतल कुल देशी शराब सहित
अभियुक्तगण 1.सतेंद्र पुत्र राजकुमार उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम लुंजीपुर थाना ठठिया जनपद कन्नौज
2. रवि पांडे पुत्र बिहारी पांडे उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम जलालपुर थाना जहानगंज जनपद फर्रुखाबाद के कब्जे से वरामद किया गया उक्त वरामदगी के आधार अभियुक्तगण
1. सतेंद्र पुत्र राजकुमार उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम लुंजीपुर थाना ठठिया जनपद कन्नौज
2. रवि पांडे पुत्र अटल बिहारी पांडे उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम जलालपुर थाना जहानगंज जनपद फर्रुखाबाद के विरुद्ध थाना ठठिया पर मु अ 0 स 0 184/2021 धारा 60/72 आबकारी अधि o पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है ।
अभियुक्तगण 1. सतेंद्र पुत्र राजकुमार उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम लुंजीपुर थाना ठठिया जनपद कन्नौज
2. रवि पांडे पुत्र अटल बिहारी पांडे उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम जलालपुर थाना जहानगंज जनपद फर्रुखाबाद का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगणो का विवरण
1. सतेंद्र पुत्र राजकुमार उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम लुंजीपुर थाना ठठिया जनपद कन्नौज
2. रवि पांडे पुत्र अटल बिहारी पांडे उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम जलालपुर थाना जहानगंज जनपद फर्रुखाबाद
बरामदगी का विवरण:-
कुल नाजायज देशी शराब 2250 बोतल 1. ट्विन टावर ब्रांड की 24 पेटी में कुल 1080 बोतल
2. मस्तीह ब्रांड की 26 पेटी में कुल 1170 बोतल
3. एक बोलेरो वाहन संख्या UP 74M 5201
गिरफ्तार करने वाली टीम:-
1.थानाध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह 2.उ 0 नि 0 श्री मानसिंह
3.उ 0 नि 0 श्री आशुतोष यादव
4. उप निरीक्षक श्री विजय सिंह 5.का 0 1085 मन्दीप कुमार
6. का 0 1058 गौरव कुमार
7. का 0 998 रिषीपाल
8. रि 0 का 0 मुल्तान
9.का 0 981 पवन कुमार