Advertisement
बाराबंकी

थाना जैदपुर, बाराबंकी पुलिस टीम द्वारा षडयंत्र व धोखाधड़ी कर बैंक में खाता धारकों का मुद्रा लोन कराकर धनराशि हड़पने वाले 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

रिपोर्ट-समित अवस्थी
बाराबंकी- पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 11.01.2024 को थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा मैनुअल एन्टेलीजेन्स की मदद से षडयंत्र व धोखाधड़ी कर बैंक में खाता धारकों का मुद्रा लोन कराकर धनराशि हड़पने के सम्बन्ध में थाना जैदपुर पर पंजीकृत 02 अभियोगों मु0अ0सं0 348/2023 धारा 406/409/420/467/468/471/506/504/120बी भादवि0 व मु0अ0सं0 358/2023 धारा 406/409/420/467/468/471/506/504/120बी भादवि0 से सम्बन्धित वांछित दो अभियुक्तों 1. राजेश रावत पुत्र फूलचन्द्र निवासी बीरमखेड़ा थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी 2. अमित यादव पुत्र रामकुमार निवासी सिकन्दरपुर थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ को हरख चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण के कब्जे से एक अदद ड्राइविंग लाइसेंस, एक अदद पैन कार्ड व एक अदद मोटर साइकिल यूपी 32 जीक्यू 0087 बरामद की गयी।
पूछताछ में ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गांव/कस्बा आदि में कम पढ़े-लिखे लोगों को विभिन्न योजनाओं के नाम पर व कम्पनियों में नौकरी दिलाने व वेतन बैंक खाते में आने का झांसा देकर सादे स्टाम्प, विथड्राल फार्म, आधार कार्ड, केवाईसी से सम्बन्धित फार्म, लोन एप्लीकेशन फार्म व सादे कागजों पर बिना पूर्ण जानकारी दिये बिना हस्ताक्षर बनवा कर थाना जैदपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बरौली मलिक स्थित बैंक ऑफ इण्डिया शाखा के बैंक मैनेजर अमन वर्मा व अन्य बैंक कर्मी के साथ मिलकर बैंक में खाता खुलवाकर उनका एटीएम व पासबुक अपने पास रख लेते थे तथा खाताधारक के दस्तावेजों के आधार पर षड़यंत्र व धोखाधड़ी कर मुद्रा लोन पास कराकर नेफ्ट, आरटीजीएस के माध्यम से सुरेश एवं उसके जान पहचान के लोगों के एकाउण्ट में लोन के पैसे भेज दिये जाते थे। खाताधारकों को नये मैनेजर द्वारा उन्हें नोटिस भेजी जाती थी तब उन्हें लोन की जानकारी होती थी। पूछताछ के दौरान यह भी प्रकाश में आया कि जब विभिन्न मामलों में पैसे का लेन-देन चेक किया जा रहा है तो इसमें अलग-अलग बैंक जैसे-बैंक आफ इंडिया, पंजाब एंड सिंध बैंक व बैंक ऑफ़ बडौदा के अलग-अलग खातों तथा शाखाओं का इस्तेमाल किया गया है। इस संबंध में उक्त बैंकों के सक्षम अधिकारियों से भी पत्राचार किया जा रहा है ताकि वह अपने स्तर से विभागीय जांच करवा सके। इतना ही नहीं, पूछताछ में कुछ अन्य संबंधित घटनाओं का भी पता चला जिनका संबंध लखनऊ जनपद से होना पाया जा रहा है। इस संबंध में लखनऊ पुलिस से भी पत्राचार किया जा रहा है। पूर्व में बैंक मैनेजर सहित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. राजेश रावत पुत्र फूलचन्द्र निवासी बीरमखेड़ा थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी
2. अमित यादव पुत्र रामकुमार निवासी सिकन्दरपुर थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ

बरामदगी-
1. एक अदद ड्राइविंग लाइसेंस
2. एक अदद पैन कार्ड
3. एक अदद मोटर साइकिल यूपी 32 जीक्यू 0087

थाना जैदपुर पर षडयंत्र व धोखाधड़ी के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 348/2023 धारा 406/409/420/467/468/471/506/504/120बी भादवि0 वादी मूलचन्द्र पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी उमरिया मजरे बजगहनी थाना घुंघटेर जनपद बाराबंकी
2. मु0अ0सं0 358/2023 धारा 406/409/420/467/468/471/506/504/120बी भादवि0 वादी रामहेत पुत्र रामनाथ निवासी गोसूपुर थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी

विज्ञापन

आपराधिक इतिहास-
1. राजेश रावत पुत्र फूलचन्द्र निवासी बीरमखेड़ा थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी*
1. मु0अ0सं0 314/2023 धारा 406/419/420/467/468/471 भादवि थाना लोनीकटरा बाराबंकी
2. मु0अ0सं0 358/2023 धारा 406/409/420/467/468/471/504/120B भादवि थाना जैदपुर बाराबंकी
3. मु0अ0सं0 348/2023 धारा 406/420/467/468/471/504/506/120B भादवि थाना जैदपुर बाराबंकी
4. मु0अ0सं0 425/2023 धारा 406/409/419/420/467/468/471/504/120B भादवि थाना जैदपुर बाराबंकी
5. मु0अ0सं0 356/2023 धारा 406/409/420/467/468/471/504/120B भादवि थाना जैदपुर बाराबंकी
6. मु0अ0सं0 416/2023 धारा 406/409/420/467/468/471/506/120B भादवि थाना सतरिख बाराबंकी
7. मु0अ0सं0 397/2023 धारा 419/420/467/468/471 भादवि थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी

विज्ञापन 2

पुलिस टीम-
थाना जैदपुर-
1. प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह थाना जैदपुर
2. व0उ0नि0  सतीश कुमार सिंह थाना जैदपुर
3. हे0का0 अखिलेश चौधरी, हे0का0 महेश सिंह थाना जैदपुर
4. का0 वीरेन्द्र कुमार थाना जैदपुर

विज्ञापन 3

विज्ञापन 4

विज्ञापन 5
advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!