थाना जसराना पुलिस ने 500 ग्राम नाजायज चरस सहित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
अभियुक्त पर जनपद के विभिन्न थानों पर करीब एक दर्जन अभियोग हैं पंजीकृत।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
फिरोजाबाद। थाना जसराना पुलिस द्वारा दिनांक 08.09.2023 को अभियुक्त मानपाल पुत्र उदयवीर सिंह निवासी ग्राम भेडी थाना जसराना जिला फिरोजाबाद उम्र 24 वर्ष को चैकिंग के दौरान घिरोर चौराह से एटा रोड पर ब्रह्मदेव स्थान के चबूतरे के पास से मय अवैध 500 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मुकदमा संख्या 608/23 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस एक्ट पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त :-
1. मानपाल पुत्र उदयवीर सिंह निवासी ग्राम भेडी थाना जसराना जिला फिरोजाबाद।
पुलिस टीम :-
1. थानाध्यक्ष महेश सिंह थाना जसराना फिरोजाबाद ।
2. उपनिरीक्षक जयचन्द्र बाबू शर्मा थाना जसराना पिपराबाद।
3. उपनिरीक्षक योगेश कुमार गौतम थाना जसराना फिरोजाबाद |
4. हेड कांस्टेबल 02 सहदेव सिहं थाना जसराना फिरोजाबाद ।
5. कांस्टेबल 844 रोहित सिद्दू थाना जसराना फिरोजाबाद ।