थाना घूरपुर पुलिस द्वारा 05 अदद बिना रवन्ना के ओवर लोड गिट्टी / बालू लदे ट्रक को पकड़कर किया गया सीज

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज महोदय द्वारा चलाये जा रहे है अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक यमुनापार व क्षेत्राधिकारी करछना महोदय के निर्देशन में थानाध्यक्ष घूरपुर श्री राजेश उपाध्याय मय पुलिस टीम द्वारा 05 अदद बिना रवन्ना के ओवर लोड गिट्टी बालू लदे ट्रक को पकड़कर 207 MV ACT में सीज कर , खनन विभाग व आरटीओ को रिपोर्ट प्रेषित कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई । सीज किये ट्रक का विवरण : 1- वाहन संख्या- UP 72 AT 1511 ट्रक 14 चक्का बालू लदा हुआ 2- वाहन संख्या- UP 52 AT 1888 ट्रक 16 चक्का बालू लदा हुआ 3- वाहन संख्या- UP 70 FT 5655 ट्रक 14 चक्का गिट्टी लदा हुआ 4- वाहन संख्या- UP 70 FT 7878 ट्रक 14 चक्का गिट्टी लदा हुआ 5- वाहन संख्या- MH 12 NT 0588 ट्रक 14 चक्का बालू लदा हुआ सीज करने वाली पुलिस टीम : – थानाध्यक्ष श्री राजेश उपाध्याय , उ 0 नि 0 श्री सुरेन्द्र कुमार , का 0 आकाश कुमार , का 0 राकेश पाल , का 0 अरविन्द कुमार वर्मा , म 0 का 0 किर्ति गुप्ता थाना घूरपुर जनपद प्रयागराजा पुलिस