थाना गिलौला पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
क्राइम ब्रांच व थाना गिलौला पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार!
आधार कार्ड बनाने में प्रयुक्त होने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित अन्य सामग्री बरामद!
02 मोटरसाइकिल भी सीज!
जनपद श्रावस्ती थाना गिलौला थानाध्यक्ष मय क्राइम ब्रांच पुलिस टीम लेंगडी गूलर पर मौजूद थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की 02 व्यक्ति कटार गांव में फर्जी आधार कार्ड बना रहे हैं. इस सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस टीम द्वारा लेंगडी गूलर से कटार गांव जा रहे थे कि कटार गांव से पहले नहर की पटरी पर पहुंचे तो 02 व्यक्ति अलग-अलग मोटरसाइकिल से आते हुए दिखाई दिए मुखबिर द्वारा इशारा करने पर उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो वह मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर प्राथमिक विद्यालय कटार के पास पकड़ लिया गया। दोनो व्यक्तियों से पूछताछ की गई तो एक ने अपना नाम सुधाकर मिश्रा पुत्र राम तेज मिश्रा निवासी रामपुर पैड़ा थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती तथा दूसरे ने अपना नाम शिवपूजन पुत्र राम अभिलाष निवासी लाल नगर धरसवा थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच बताया। इनके कब्जे से फर्जी आधार कार्ड बनाने में प्रयोग किए जा रहे उपकरणों की बरामदगी की गई तथा मौके से बरामद 02 मोटरसाइकिल 1. स्प्लेन्डर (UP40 AX 8247 ) 2. सुपर स्प्लेन्डर (UP 46 L 7680) को सीज किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना गिलौला पर मुकदमा अपराध संख्या 46/ 2023 धारा 419, 420 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्त गणों द्वारा दूसरे की आईडी का इस्तेमाल करते हुए अंगूठे का क्लोन बनाकर गांवों में जाकर फर्जी आधार कार्ड बनाया जा रहा था। इनके कब्जे से फर्जी आधार कार्ड बनाने से संबंधित इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ अन्य सामग्री बरामद की गई।
बरामदगी:-
1. रवर का थम्बक्लोन, 1 प्लास्टिक का बायो मैट्रिक, फिंगर स्कैनर, 1 रजिस्टर आधार इनरोलमेन्ट चिल्ड्रेन,
1 रजिस्टर्ड आईडी, 1 मोबाइल सैमसंग, 02 मोबाइल बैट्री 44 इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैक कार्ड मय बारकोड सहित, 01 बुकलेट चाइल्ड इनरोलमेन्ट तथा 25 आधार कार्ड तथा 02 मोटर साइकिल सीज की गई।
गिरफ्तारी टीम :-
1.थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार पाण्डेय थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती ।
2. उप निरीक्षक जयवेन्द्र कुमार उत्तम थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती।
3. हेड कांस्टेबल जलालुद्दीन थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती ।
4. कांस्टेबल कृष्णकान्त वर्मा थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती।
5. कांस्टेबल सचिन शर्मा थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती।
स्वाट टीम :-
1. निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह, प्रभारी स्वाट टीम!
2. कांस्टेबल नवनीत प्रकाश
3. कांस्टेबल राकेश यादव