थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चार अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से कुल 40 लीटर कच्ची शराब बरामद।
स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
बाराबंकी।।पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी के आदेशानुसार जनपद के समस्त थानों द्वारा अवैध मद्य निष्कर्षण एवं अवैध शराब परिवहन करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया जिसमें जनपद के कोतवाली नगर पुलिस द्वारा कुल 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कुल 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्री पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1. रामकरन यादव पुत्र बिन्द्रा प्रसाद 2. अरमान पुत्र असूल रहमान निवासीगण ढकौली थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को दिनाँक 31.08.2020 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 05-05 लीटर कुल 10 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 658-659/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सुरेन्द्र पुत्र स्व0 रामनाथ निवासी श्रीनगर थाना देवा जनपद बाराबंकी को दिनाँक 31.08.2020 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 663/2020 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त रामकुमार गुप्ता पुत्र रामआसरे निवासी धनोखर दूधमण्डी थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को दिनाँक 31.08.2020 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 661/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।