Advertisement
बाराबंकी

थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 02 शातिर अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 23.100 किग्रा मारफीन / स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 23 करोड़ रुपये) बरामद

रिपोर्ट शमीम(स्टेट हेड)

बाराबंकी । जनपद में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों तथा मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री आशुतोष मिश्र के शातिर मादक निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्री नवीन सिंह के पर्यवेक्षण में दिनांक 27.01.2023 को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम को मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। पुलिस टीम द्वारा पदार्थ तस्कर 1. जी0पी0 सिंह पुत्र साहब लाल निवासी रसूलपुर थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी को हैदरगढ़ अण्डर पास से व 2. शनाउल्ला पुत्र अताउर्रहमान निवासी टिकरा मुर्तजा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी को टिकरा मुर्तजा से गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 23.100 किलोग्राम नाजायज मारफीन / स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 23 करोड़ रुपये) बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 112/2023 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।

पूछताछ से प्रकाश में आया कि अभियुक्तगण का अवैध मादक पदार्थों की तस्करी का एक संगठित गिरोह है। अभियुक्त जी0 पी0 सिंह व शनाउल्ला उपरोक्त द्वारा जनपद बाराबंकी, लखनऊ, बहराइच व आस पास के जनपदों के साथ-साथ अन्य प्रान्तों जैसे दिल्ली, हरियाणा, मध्यप्रदेश और भारत के पड़ोसी देश नेपाल में भी अवैध मादक पादर्थ की तस्करी बड़े पैमाने पर की जा रही थी। शनाउल्ला के कब्जे से कुल 23.1 किलो मारफीन / स्मैक टिकरा मुर्तजा थाना जैदपुर से बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण मारफीन तस्करी हेतु बड़े पैमाने पर थाना जैदपुर क्षेत्रान्तर्गत अलीम साधु पुत्र उमर, मारूफ पुत्र यामीन व मो0 कैफ पुत्र अलीम साधू निवासीगण टिकरा मुर्तजा से क्रय करते हैं, जिनका मारफीन का बड़ा कारोबार है जो अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ के लिए मारफीन के क्रय-विक्रय का कारोबार करते हैं, जिन्हें आज दिनांक 28.01.2023 को थाना जैदपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण उपरोक्त इण्टरमीडिएट तक शिक्षा प्राप्त किये है। अभियुक्तगणों के मोबाइल तथा पूछताछ से कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है जिसमें कई लोगों की संलिप्ता प्रकाश में आई है जिस पर कार्य किया जा रहा है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-

1. जी0पी0 सिंह पुत्र साहब लाल निवासी रसूलपुर थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी

विज्ञापन

2. शनाउल्ला पुत्र अताउर्रहमान निवासी टिकरा मुर्तजा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी

विज्ञापन 2

बरामदगी-

विज्ञापन 3

23.100 किलोग्राम अवैध मारफीन / स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 23 करोड़) पुलिस टीम-

विज्ञापन 4

पुलिस टीम

विज्ञापन 5

1. प्रभारी निरीक्षक श्री संजय कुमार मौर्य थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी पुलिस

2. अतिरिक्त निरीक्षक देवी चरण गुप्ता थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी 3. उ0नि0 जितेन्द्र प्रताप सिंह, उ0नि0 श्री अमरनाथ राय थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी

4. हे0का0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह, हे0का0 संजीव सिंह थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी 5. का0 राम सिंह, का() फहीम अहमद थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी

6. का) प्रशान्त गौरव, का0 सुरेन्द्र पटेल, म0का(0) अंजली थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!