थाना कुर्सी पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर लुटेरों को किया गया गिरफ्तार!
कब्जे से लूट का 1 मोबाइल फोन सहित कुल 4 मोबाइल फोन व लूट की घटना में प्रयुक्त 1 स्कूटी बरामद।

रिपोर्ट:-शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। थाना कुर्सी पर वादी रामनरेश मौर्य पुत्र मैकूलाल निवासी मोहल्ला बाड़ा कस्बा व थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी ने थाना कुर्सी पर सूचना दी कि दिनांक 28.02.2023 को उनका पुत्र टिकैतगंज से कोचिंग पढ़कर साइकिल से वापस आ रहा था कि राजकीय इण्टर कालेज बसारा के पास पीछे से स्कूटी से आ रहे दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके हाथ से मोबाइल फोन छीनकर भाग गये। उक्त सूचना पर थाना कुर्सी पर मुकदमा संख्या 48/2023 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
उक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के आदेश पर थाना कुर्सी पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर आज दिनांक 01.03.2023 को 02 शातिर लुटेरों- 1. विवेक जायसवाल पुत्र संदीप जायसवाल
2. अमित विश्वकर्मा पुत्र मुन्नू विश्वकर्मा निवासीगण ग्राम लच्छीपुर बेलहरा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबकी को अनवारी चैरियर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे लूट का एक मोबाइल फोन सहित कुल चार मोबाइल फोन व लूट की घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी बरामद की गई।
अभियुक्तगण ने अन्य मोबाइल फोन के बारे में पूछताछ पर बताया कि हम लोग आपस में मिलकर राह चलते लोगों से मोबाइल फोन छीनने जैसी घटना को अंजाम देते है।
पुलिस टीम :-
1- प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।
2- उपनिरीक्षक चन्द्रकान्त सिंह थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।
3- उपनिरीक्षक हर्दोष सिंह थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।
4- हेड कांस्टेबल मुनीर अहमद, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।
5- कांस्टेबल धनन्जय कुमार, कांस्टेबल शैलेन्द्र कुमार थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी।