थाना अमेठी पुलिस ने 01 वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 10.06.2021 को उ 0 नि 0 जंगबहादुर यादव थाना अमेठी मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु 0 अ 0 सं 0 216/21 धारा 498 ए , 304 बी , 120 बी भादवि व % डीपी एक्ट में वांछित अभियुक्त शीतला प्रसाद पुत्र रामसजीवन नि 0 मायाराम का पुरवा मजरे गुगवाछ थाना अमेठी को नहर पुलिया गुगवाछ दुर्गापुर रोड के पास से समय करीब 11:05 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । थाना अमेठी द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-
शीतला प्रसाद पुत्र रामसजीवन नि 0 मायाराम का पुरवा मजरे गुगवाछ थाना अमेठी जनपद अमेठी । पंजीकृत अभियोग • मु 0 अ 0 सं 0 216/21 धारा 498 ए , 304 बी , 120 बी भादवि व डीपी एक्ट थाना अमेठी जनपद अमेठी ।
गिरफ्तार करने वाली टीम:-
1. उ 0 नि 0 जंगबहादुर यादव थाना अमेठी जनपद अमेठी ।
2. हे 0 का 0 दीपचन्द प्रजापति थाना अमेठी जनपद अमेठी । ।