त्रिलोकपुर पुलिस सुरक्षा भी सेवा भी कमजोर वर्ग में किया गया खाद्यान्न वितरण

सिद्धार्थनगर-ब्यूरोचीफ (विजय पाल चतुर्वेदी)
पुलिस अधीक्षकविजय ढुल द्वारा चलाए जा रहे अभियान की कोई भूखा ना रहे के क्रम में आज दिनांक 05 अप्रैल 2020 को आरती निवासी बराड़ा बिशनपुर थाना तिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा बताया गया कि उनके घर कल रात से भोजन नहीं बना है व निशा पत्नी सीता राम व गौरी पुत्री सीता राम जो फाजिलनगर जनपद कुशीनगर की निवासिनी है और ग्राम बड़हरा थाना क्षेत्र त्रिलोकपुर में रहकर नृत्य का काम करके अपना जीवन यापन करती हैं आज थाने पर आकर बताएं कि कोरोना वायरस के दृष्टिगत पूरे प्रदेश में लाक डाउन घोषित होने के कारण खाद्यान्न की समस्या आ गई है जिस पर प्रभारी निरीक्षक थाना त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्रा द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त महिलाओं को थाने से खाद्यान्न आटा,चावल, दाल,नमक,तेल व अन्य उपयोगी सामान उपलब्ध कराया गया तथा साथ ही साथ थाना क्षेत्र के और भी निर्बल/ असहाय महिलाओं व व्यक्तियों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया तथा बताया गया कि जब भी आवश्यकता हो आप लोग थाने पर आकर खाद्यान्न व अन्य उपयोगी सामान ले सकते हैं सभी लोगो ने भाव विभोर होकर अपना स्नेह दिए
थाने से खाद्यान्न उपलब्ध कराए गए अन्य व्यक्तियों/ महिलाओं का विवरण निम्न है –
आरती निवासी बड़हरा बिशनपुर थाना त्रिलोकपुर सिद्धार्थनगर,निशा पत्नी सीताराम निवासी फाजिलनगर जनपद कुशीनगर,गौरी पुत्री सीता राम निवासी फाजिलनगर जनपद कुशीनगर,फारुख पुत्र मो0 यूनुस निवासी बड़हरा थाना त्रिलोकपुर सिद्धार्थनगर,राम सजीवन पुत्र धनपाल निवासी महादेव नंगा थाना त्रिलोकपुर,बाबूराम पुत्र अयोध्या निवासी महादेव नंगा थाना त्रिलोकपुर सिद्धार्थनगर,चीनकु पुत्र चीनगुद निवासी रामनगरा थाना त्रिलोकपुर,मंगला पत्नी चिनकन निवासी रामनगरा थाना त्रिलोकपुर,सुगर पत्नी राम धीरज निवासी रामनगरा थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर,मछलेन निवासी त्रिलोकपुर थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर
आदि अन्य लोग