सिद्धार्थनगरउत्तर प्रदेश
त्रिलोकपुर पुलिस ने चलाया अभियान निर्बलों में बांटे खाद्य

सिद्धार्थनगर-ब्यूरोचीफ(विजय पाल चतुर्वेदी)
पुलिस अधीक्षक विजय ढुल द्वारा दिये गये निर्देश व शासन की मंशा कि कोई भूखा ना रहे के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ नगर मायाराम वर्मा व क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज महेंद्र सिंह देव के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्रा एवं प्रभारी चौकी बिस्कोहर उपनिरीक्षक कन्हैया लाल मौर्य द्वारा पुलिस टीम के साथ आज बिस्कोहर कस्बे में विकलांग,निर्बल एवं सीनियर सिटीजन परिवारों में जन सहयोग से प्राप्त खाद्य सामग्री आटा, चावल,दाल,नमक,आलू ,तेल , साबुन आदि अन्य उपयोगी सामान बांटा गया जिसमें मुख्य आरक्षी राम कुमार सिंह,मुख्य आरक्षी सोमनाथ यादव,मुख्य आरक्षी सतीश तिवारी,कांस्टेबल पप्पू गुप्ता,कांस्टेबल अभिषेक यादव,कांस्टेबल शिव भजन,कांस्टेबल नरेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे ।