त्यौहारों को लेकर डीएम एसपी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक आर0पी0 सिंह ने शुक्रवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में सभी
उपजिलाधिकारियों और पुलिस क्षेत्राधिकारियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था के सम्बंध में समीक्षा की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये आगामी एक माह में अनेक त्योहार मनाए जाने हैं, जिसके दृष्टिगत विशेष सतर्कता की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिये कि कोई नई परम्परा प्रारम्भ न की जाये आयोजन के दौरान शासन द्वारा जारी निर्देश और कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि आयोजन की अनुमति देने से पूर्व सम्बंधित अधिकारी मौके पर एस ओपी पालन करने के लिए किये गए प्रबंध को अवश्य देख लें। बिना अनुमति प्राप्त किये कोई भी आयोजन न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। अनुमति दिए गए स्थलों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाये। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि अनुमति देने में कोई विलम्ब न किया जाये। साथ ही विसर्जन स्थल के सम्बन्ध में भी सभी निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने पराली को जलाने से रोके जाने के संबंध में व्यापक दिशा निर्देश दिये। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक आर पी सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि सम्बंधित अधिकारी निरन्तर सवाद करते रहे और संज्ञान में आयी सभी घटनाओं पर गंभीरता से कार्यवाही की जाये।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, अपर पुलिस अधीक्षक डा० राजीव दीक्षित सहित सभी उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।