तेज रफ्तार मैजिक व बाइक में जोरदार टक्कर

रिपोर्ट अनिल कुमार सोनी
बड्डूपुर बाराबंकी :- बड्डूपुर के ग्राम ओझियापुर निवासी ताहिरा 55 वर्ष, अपने पुत्र गुफरान के साथ सोमवार शाम बाबा कुटी चौराहे पर किसी डॉक्टर को दिखाने आई थी। रात करीब आठ बजे दोनों वापस लौट रहे थे। रास्ते में द्वारिका कोल्ड स्टोर के पास महमूदाबाद की ओर से आ रही तेज रफ्तार मैजिक संख्या यूपी 32 एमएन 2417 से बाइक की टक्कर हो गई। तेज ठोकर लगने से ताहिरा उछलकर सड़क पर जा गिरी। सिर में गंभीर चोटे आने से उसकी मौके पर मौत हो गई । गुफरान भी लहूलुहान हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया। जहां ताहिरा को मृत घोषित कर दिया गया। गुफरान को जरूरी इलाज के बाद सोमवार सुबह घर भेज दिया गया। उधर, दुर्घटना के बाद ड्राइवर ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया। जिससे सड़क किनारे गुमटियों को तोड़ती हुई मैजिक एक पोल से जा टकराई। मैजिक ड्राइवर ग्राम पोखन्नी निवासी ललऊ पंडित 35 वर्ष बताया गया है। बुरी तरह घायल ड्राइवर को लखनऊ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया ।जहां पर इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।